सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार, 08 अक्टूबर। कोंडागांव में ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक संघ ने ऑनलाइन डाटा एंट्री के विरोध में शासन प्रशासन को 15 दिवस का अल्टीमेटम दिया है। संघ का कहना है कि ऑनलाइन डाटा एंट्री के कारण कर्मचारियों का मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है।
संघ के जिलाध्यक्ष द्रुपत राज सेठिया ने बताया कि ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकों को नर्सिंग और क्लिनिकल कार्य के लिए प्रशिक्षित किया गया है, लेकिन विभाग द्वारा उनसे ऑनलाइन डाटा एंट्री का कार्य लिया जा रहा है। इससे उनके मूल कार्य प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संयोजकों की भर्ती नियमों और नियुक्ति अनुसार किसी भी प्रकार का ऑनलाइन डाटा एंट्री करने के लिए तकनीकी कम्प्यूटर ज्ञान नहीं मांगा गया है।
संघ के जिला मीडिया प्रभारी संत नाग ने बताया कि पूर्व में ऑनलाइन डाटा एंट्री का कार्य के लिए जे ऐस ए/ पी ए डी ए, कम्प्यूटर ऑपरेटर की भर्ती की गई है और इनके द्वारा समस्त ऑनलाइन डाटा एंट्री का कार्य लिया जाता था, लेकिन वर्तमान में नर्सिंग संवर्ग/से प्रशिक्षित कर्मचारियों से ऑनलाइन कार्य दिया जा रहा है, जिससे समस्त स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी परेशान हैं।
संघ ने मांग की है कि ऑनलाइन डाटा एंट्री का कार्य कम्प्यूटर ऑपरेटरों से लिया जाए। अगर समस्या का समाधान नहीं होता है, तो संघ 22 अक्टूबर से ऑनलाइन कार्य बंद कर देगा। इस अवसर पर पी आर नेताम जिला उपाध्यक्ष, नवीन बेसोई जिला उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष तुलसी नेताम, संत नाग जिला मीडिया प्रभारी, संतोष शील, जयसिंह नेताम, आर डी बघेल आदि कर्मचारी संघ अधिकारी उपस्थित थे।