संवाददाता _ राजीव लोचन , बस्तर के माटी (BKM)
अमलीपदर। क्षेत्र में परीक्षा के दौरान हो रही बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या को लेकर आज युवा कांग्रेस और एनएसयूआई (राष्ट्रीय छात्र संघ) के कार्यकर्ता तहसील कार्यालय का घेराव करेंगे। छात्रों को परीक्षा की तैयारी में हो रही परेशानी को लेकर बीते तीन दिनों से लगातार विरोध के स्वर उठ रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले बस्तर के माटी में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया था, जिसमें यह बताया गया था कि किस तरह बिजली कटौती के कारण छात्र-छात्राएं परीक्षा की तैयारी नहीं कर पा रहे हैं। इस समस्या के समाधान की मांग को लेकर आज युवा कांग्रेस और एनएसयूआई ने मिलकर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।

तहसीलदार को सौंपा गया ज्ञापन

प्रदर्शन से पहले युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के नेताओं ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि परीक्षा अवधि में बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या को तत्काल प्रभाव से हल किया जाए। ज्ञापन में बताया गया है कि छात्रों को पर्याप्त बिजली आपूर्ति न मिलने के कारण पढ़ाई में बाधा उत्पन्न हो रही है, जिससे उनके परीक्षा परिणाम प्रभावित हो सकते हैं।
नेताओं ने दी चेतावनी
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने कहा कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। वहीं, एनएसयूआई के नेताओं ने भी प्रशासन को चेतावनी दी है कि छात्रों की समस्या को हल करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, अन्यथा पूरे क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन और उग्र आंदोलन किया जाएगा।

छात्रों ने भी जताई नाराजगी
छात्रों का कहना है कि लगातार बिजली कटौती और कम वोल्टेज के कारण वे देर रात तक पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। इससे उनकी मानसिक स्थिति और परीक्षा की तैयारी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
