अमृत सिंह
अभनपुर बस्तर के माटी समाचार छत्तीसगढ़ – 16 मार्च 2024 को टोला घाट, अभनपुर में यादव ठेठवार समाज कोलर पार का वार्षिक अधिवेशन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। प्रदेश मीडिया प्रभारी शशिकांत यदु ने बताया कि इस अवसर पर समाज के पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्यों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में समाज के उन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 70% से अधिक अंक प्राप्त किए। इसके अतिरिक्त, समाज के सरकारी कर्मचारियों और बुद्धिजीवियों को भी सम्मानित किया गया।
बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में सामाजिक बंधुओं ने होली खेलकर एकता और भाईचारे का संदेश दिया।
कार्यक्रम की मुख्य बातें:
माननीय विधायक महोदय ने सामाजिक शिक्षा पर विशेष बल दिया।
जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनु तारक ने सामाजिक भवन में शेड निर्माण की घोषणा की।
जिला पंचायत सदस्य श्री संदीप यदु ने सामाजिक कार्यों के लिए 51,000 रुपये की राशि देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति:
माननीय विधायक श्री इंद्र कुमार साहू अभनपुर, श्रीमती अनु तारक जिला पंचायत सदस्य, श्री संदीप यदु, जिला पंचायत सदस्य, श्री संतोष यदु अध्यक्ष रायपुर राज, श्री खेलू राम साहू जनपद उपाध्यक्ष जनपद परसदा,जनपद टोला सरपंच लमकेनी,,सरपंच परसुलीड,सरपंच भरेंगा, उप सरपंच सेजवाहर,सरपंच खट्टी, शोभा राम यादव, हीरा राम यादव, विजय यदु, रघुनंदन यादव,गजानन यादव, रामस्वरूप यादव,कुलेश्वर यादव,इतवारी यादव समाज के मेहत्तर यादव, दौलत राम यदु,गिरधारी यदु, किशोर यदु, ईश्वर यदु,खेलू राम यदु, हरिराम यदु,चुम्मन यदु
सालिक राम यदु,देवसिग यदु,मनमोहन यादव,सोमनाथ यादव,प्रभु राम यदु, रमेश यदु,दुष्यंत यादव, गुलषण यदु, शैलेंद्र यदु,एवं भारी संख्या में महिलाएं एवं बच्चे एवं बुजुर्ग शामिल थे।
यह कार्यक्रम समाज में एकता, शिक्षा और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देने में सफल रहा।