
अमलीपदर, 23 अप्रैल: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए भीषण आतंकी हमले में 26 हिंदू श्रद्धालुओं की निर्मम हत्या के विरोध में आज पूरे देश में आक्रोश देखने को मिला। इसी क्रम में ग्राम अमलीपदर में भी स्थानीय युवाओं द्वारा एक कैंडल मार्च का आयोजन कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई।

इस श्रद्धांजलि सभा में गाँव के प्रमुख युवा नेता निर्भय सिंह ठाकुर, मुकेश साहू, अविनाश भोसले, भरत मिश्रा, दीपक महांती, दुर्गा यादव, गयाधर चक्रधारी, चितरु यादव, डिंगर यादव, बुडु यादव समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने हाथों में मोमबत्तियाँ लेकर शांति और एकता का संदेश दिया, साथ ही आतंकवाद के खिलाफ नारे लगाए।
बताया जा रहा है कि यह हमला धार्मिक पहचान पूछकर किया गया, जिसमें दो विदेशी नागरिकों समेत कुल 26 लोगों की हत्या कर दी गई। सूत्रों के अनुसार, इस आतंकी घटना के पीछे पाकिस्तान समर्थित आतंकियों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह स्वयं कल से पहलगाम में डटे हुए हैं और स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं।

गौरतलब है कि वर्ष 2019 के बाद यह सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है, जिसने देश को झकझोर कर रख दिया है। देशभर में कई जगह बाजार बंद कर श्रद्धांजलि दी गई, तो कहीं कैंडल मार्च और विरोध रैलियाँ आयोजित की गईं। राजनीतिक दलों ने भी एक सुर में इस नृशंस हमले की निंदा की है और दोषियों को सख्त सजा देने की माँग की है।

ग्राम अमलीपदर में हुए इस आयोजन ने न केवल स्थानीय लोगों को एकजुट किया, बल्कि यह संदेश भी दिया कि देशवासी आतंक के खिलाफ एकजुट हैं और निर्दोष नागरिकों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे।
