सत्यानंन्द यादव
कोण्डागांव बस्तर के माटी समाचार, 24 अप्रैल कोण्डागांव जिले से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे 30 पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर जिला प्रशासन अब एक्शन मोड में आ गया है। कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना के निर्देश पर नेशनल हाईवे विभाग, परिवहन विभाग एवं यातायात विभाग की संयुक्त टीम ने आज हाईवे के दुर्घटनाजन्य एवं संभावित दुर्घटना क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
इस निरीक्षण का उद्देश्य इन क्षेत्रों में हो रही दुर्घटनाओं के कारणों की पहचान करना और उनमें आवश्यक सुधार कार्यों की अनुशंसा करना था। निरीक्षण दल ने चिखलपुटी, दूधगांव, बनियागांव, जोबा, घोड़ागांव, जुगानी पुल, सिंघनपुर और बेड़मा जैसे चिन्हित स्थलों पर जाकर स्थिति का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सड़क पर मौजूद संभावित खतरों, तेज मोड़ों, अंधे स्थानों एवं अति गति वाले हिस्सों का विशेष रूप से अध्ययन किया। निरीक्षण के उपरांत संबंधित विभागों को रंबल स्ट्रिप, स्पीड ब्रेकर, चेवरन बोर्ड, दुर्घटना क्षेत्र का संकेतक बोर्ड, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था और रोड मार्किंग जैसे आवश्यक सुधार कार्यों को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गए।प्रशासन की इस सक्रियता से उम्मीद की जा रही है कि, NH-30 में दुर्घटनाओं की संख्या में उल्लेखनीय कमी आएगी और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी।