RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

सुखा तेल नदी पर अधूरी पुलिया निर्माण को लेकर भाजपा नेताओं ने सौंपा ज्ञापन


गोहरापदर/कांदाडोंगर परिक्षेत्र


सुखा तेल नदी के ऊपर निर्माणाधीन पुलिया के अधूरे कार्य को लेकर कांदाडोंगर परिक्षेत्र के मंडल अध्यक्ष और भाजपा नेताओं ने महासमुंद लोकसभा सांसद श्रीमती रूप कुमारी चौधरी को ज्ञापन सौंपा। भाजपा नेताओं ने जल्द से जल्द पुलिया निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग की, ताकि क्षेत्रवासियों को आने-जाने में हो रही परेशानियों से राहत मिल सके।

ज्ञात हो कि लगभग 7.50 करोड़ रुपये की लागत से बन रही इस पुलिया का निर्माण कार्य आधा ही हो पाया था, जिसके बाद धीमी गति को देखते हुए सरकार ने ठेकेदार का टेंडर निरस्त कर दिया था। अब बारिश का मौसम नजदीक है, परंतु पुलिया निर्माण कार्य जस का तस पड़ा हुआ है। क्षेत्र के ध्रुवागुड़ी से आमली पदर होते हुए देवभोग जाने वाले इस मुख्य मार्ग को क्षेत्र की ‘लाइफलाइन’ माना जाता है। हर साल बारिश के दौरान तीन महीनों तक इस मार्ग पर आवागमन बाधित हो जाता है, जिससे लोगों को लंबा चक्कर लगाकर वैकल्पिक मार्ग से यात्रा करनी पड़ती है।

इसी समस्या को लेकर आज भाजपा नेताओं ने गोहरापदर में सांसद रूप कुमारी चौधरी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और शीघ्र समाधान की मांग की। सांसद श्रीमती चौधरी ने सभी समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे । इस अवसर पर श्रीमान अनिल चंद्राकर जी जिला अध्यक्ष श्रीमान गोवर्धन सिंह मांझी जी पूर्व संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन श्रीमान डमरूधर पुजारी जी पूर्व विधायक बिन्द्रानवागढ़ श्रीमान गौरी शंकर कश्यप अध्यक्ष जिला पंचायत गरियाबंद श्रीमान पुनीत राम सिंन्हा जी जिला महामंत्री श्री डाक्टर योगीराज माखन कश्यप जी अध्यक्ष जिला युवा मोर्चा श्री आसिफ मेमन उपाध्यक्ष नगर पालिका गरियाबंद श्रीमती मोहना नेताम अध्यक्ष जनपद पंचायत मैनपुरश्री धनराज विश्वकर्मा मंडल अध्यक्ष बिन्द्रानवागढ़ श्री निर्भय ठाकुर जी जनपद सभापति श्री रोशन अवस्थी जी श्री गुरु नारायण तिवारी जी पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री भोजराज सिंन्हा जी अध्यक्ष भाजपा मंडल गोहरापदर श्री नवीन मांझी मंडल अध्यक्ष कांदाडोंगर मुकेश साहू सुरेश दांता श्रीमती नूरमती मांझी माझी श्रीमती ममता पाथर श्रीमति श्रुति ध्रुवा श्रीमती वेदमती कपिल श्रीमती हेमो बाई नागेश उमरिया नागेश इंदर माझी सुंदर सिंह पाथर मनीष सिन्हा त्रिभुवन ताम्रकार मनबोध मांझी घनश्याम साहू सुखदेव सोरी पीतांबर बेमाल नवल किशोर माझी शोभाचंद साहू मकरध्वज साहू चैन सिंह कश्यप दिनेश नागेश रूप सिंह बस्तीया देवानंद पाथर दीपचंद कश्यप तान सिंह मांझी लक्ष्मण नागेश भारत मिश्रा अविनाश भोसले अभिराम ध्रुव भुजबल सॉरी दीपक सागर चंपालाल ध्रुव छगन नागेश सोहन साहू हुमदेव नागेश खीर सिंह पुजारी अनिल अग्रवाल डमरूधर यादव पदमन नागेश हेमनाथ यादव डोकेंद्र सोनवानी हलधर साहू सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे

भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि यदि समय रहते पुलिया निर्माण पूरा नहीं हुआ तो आगामी दिनों में जन आंदोलन भी किया जाएगा।


Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!