अमृत सिंह
रायपुर बस्तर के माटी समाचार गुरु गोविंद सिंह वार्ड क्रमांक-29 के अन्तर्गत आज मन की बात कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के महामंत्री तथा नवनियुक्त अध्यक्ष छत्तीसगढ़ नागरिक आपूर्ति निगम के मा. य ए आदरणीय श्री संजय श्रीवास्तव जी का मुख्य अतिथि के रूप में आगमन हुआ साथ ही गुरु गोविन्द सिंह वार्ड क्रमांक 29 के प्रमुख कार्यकर्ता बड़ी दीदी श्रीमती मीना गौतम जी श्री प्रभात मिश्रा जी श्री खेमा सागर जी श्री तुलसी बाग जी श्री अमन बहेरा जी श्री गजा जी श्री रोहित सेन जी श्री तिरनाथ सोनी जी श्री नवीन भारती जी श्री तुलेश यादव जी श्री मेहुल कुमार बेहरा जी श्री सुनील जी श्री साधु जी प्रमुख रूप से गुरु गोविंद सिंह वार्ड के समस्त नागरिक बंधु इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर मन की बात श्रवण किया आप सभी का बहुत-बहुत आभार बहुत-बहुत साधुवाद धन्यवाद ।