RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

विधायक एवं कलेक्टर ने पर्यटन विकास को लेकर केरावाही और कोपाबेड़ा जलाशय का किया निरीक्षण

सत्यानंद यादव

कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार, 28 अप्रैल 2025/ जिले में पर्यटन विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कोंडागांव विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष सुश्री लता उसेंडी तथा कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने आज केरावाही और कोपाबेड़ा जलाशय का दौरा किया।

विधायक एवं कलेक्टर ने ग्राम केरावाही स्थित जलाशय का निरीक्षण करते हुए क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं का आकलन किया। उन्होंने वहां नौकायन सुविधा प्रारंभ करने, उद्यान निर्माण तथा पर्यटकों के लिए सुविधाओं के सुव्यवस्थित विकास हेतु जल संसाधन विभाग, वन विभाग और जिला पंचायत को विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए शीघ्र पर्यटन गतिविधियां प्रारंभ करने के भी निर्देश दिए। पर्यटन गतिविधियों के संचालन हेतु ग्रामवासियों के समूहों को प्रशिक्षण दिलाने को कहा, जिससे ग्रामीण युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिल सके।

इसके उपरांत विधायक सुश्री उसेंडी और कलेक्टर श्रीमती पन्ना ने नगर पालिका परिषद कोंडागांव के अंतर्गत कोपाबेड़ा जलाशय पहुंचकर सौंदर्यीकरण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने जलाशय में नगर से आने वाले गन्दे पानी को साफ करने के लिए एसटीपी स्थापित करने हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही सिंचाई की सुविधा को देखते हुए जलाशय के गेटों की मरम्मत कराने के निर्देश जल संसाधन विभाग को दिए। उन्होंने जलाशय के गहरीकरण सहित सभी निर्माणाधीन कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

इस अवसर पर नगर पालिका परिषद कोंडागांव के अध्यक्ष नरपति पटेल, दीपेश अरोरा, सरपंच, स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविनाश भोई सहित जल संसाधन एवं वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!