सत्यानंद यादव
कोण्डागांव बस्तर के माटी समाचार कोंडागांव महिला एवं बाल विकास विभाग में कथित अनियमितताओं के विरोध में जिले के मीडिया प्रतिनिधियों ने सोमवार को कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना से मुलाकात कर शिकायत सौंपी। मुलाकात के दौरान जिला के लगभग सभी प्रमुख मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं मीडिया प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ठोस कार्रवाई नहीं होती है तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।
प्रेस क्लब जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सोनपिपरे और सचिव शैलेश शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि, महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर कोण्डागांव की प्रशासक स्वीटी दास के खिलाफ लगातार गंभीर शिकायतें मिल रही हैं। आरोप है कि एक मामले में प्रशासक ने एक नाबालिग गर्भवती बालिका को संरक्षण देने, न्याय के लिए कार्रवाई करने के बजाय आरोपी के साथ आरोपी के घर भेज दिया, अब नाबालिग बालिका एक बच्चे की मां बन चुकी है। वहीं एक अन्य हालिया प्रकरण में पति-पत्नी के विवाद में नियमों को दरकिनार कर किसी अन्य महिला को सेंटर में बुलाकर प्रताड़ित किया गया और करीब डेढ़ घंटे तक कमरे में बंद रखा गया।
इन्हीं घटनाओं को लेकर कुछ मीडिया प्रतिनिधि जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी अवनी विस्वाल से प्रतिक्रिया लेने पहुंचे थे, लेकिन आरोप है कि अधिकारी ने प्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार किया। मीडिया प्रतिनिधियों का कहना है कि, सवाल है कि जिला अधिकारी क्या सच में विभाग के कामकाज से अनजान हैं? अब तक शिकायतों पर कोई स्पष्ट कार्रवाई क्यों नहीं हुई हैं? कहीं विभागीय कर्मचारियों को जिला अधिकारी का संरक्षण तो नहीं मिल रहा?
मीडिया प्रतिनिधियों ने इन सभी घटनाओं से आक्रोशित होकर कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना को सामूहिक ज्ञापन सौंपा और विभागीय अनियमितताओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया कि यदि शीघ्र प्रभावी कदम नहीं उठाए गए, तो वे चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होंगे।