RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

सुशासन तिहार में सुभद्रा को मिला नवीन राशन कार्ड सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों का हो रहा त्वरित निराकरण

राजु तोले

सुकमा बस्तर के माटी समाचार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कुशल नेतृत्व में संचालित सुशासन तिहार अभियान, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को ज़रूरतमंदों तक पारदर्शिता के साथ और त्वरित प्रक्रिया के माध्यम से पहुँचाने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का त्वरित लाभ दिलाना और शासन-जनता के बीच सेतु का कार्य करना है, जिससे समाज के प्रत्येक वर्ग तक विकास की किरण पहुँच सके। कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन और मार्गदर्शन में सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का संबंधित विभागों द्वारा तत्परता से निराकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में सुशासन तिहार अंतर्गत सुभद्रा ढाली, निवासी शहीद चंद्रशेखर आज़ाद वार्ड, सुकमा द्वारा नवीन राशन कार्ड हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था जिसे तत्काल सीएमओ पीआर कोर्राम के द्वारा अवलोकन किया गया। आवेदन सही पाए जाने पर आवेदक को बुलाकर नवीन राशन कार्ड बनाकर प्रदान किया गया। सुशासन तिहार में आवेदन करने के पश्चात राशन कार्ड प्राप्त होते ही सुभद्रा के चेहरे पर संतोष और प्रसन्नता साफ झलक रहा था। उन्होंने समाधान मिलते ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए शासन की त्वरित कार्यप्रणाली की सराहना की और कहा कि हमारे परिवार में कुल 3 सदस्य हैं। राशन कार्ड मिलने से हमें अब पीडीएस दुकान से कम क़ीमत में खाद्यान्न मिल सकेगा।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!