अजीत यादव
मुंगेली बस्तर के माटी समाचार चुनाव के मद्देनज़र कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न चेक पोस्टों पर सघन जांच अभियान जारी है। इस तारतम्य में अतिरिक्त कलेक्टर विजेंद्र पाटले द्वारा आज जिले की सीमा पर स्थित विभिन्न चेक पोस्टों का औचक निरीक्षण किया गया।
अतिरिक्त कलेक्टर श्री पाटले ने बरेला, टेमरी, पंडरभट्टा, बीजातराई, बोधापारा, राम्हेपुर एवं खुड़िया स्थित चेक पोस्टों का निरीक्षण कर निगरानी दलों को पूरी सतर्कता के साथ वाहनों की सघन जांच करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि आचार संहिता के दौरान किसी भी प्रकार का अवैध परिवहन ना हो, इसके लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में विभिन्न निगरानी दलों को सक्रिय किया गया है। मुंगेली जिले में प्रवेश के सभी रास्तों पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं तथा सुरक्षा की पूरी चाक चौबंद व्यवस्था के साथ सघन जाँच भी की जा रही है। ताकि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार के अवैध पदार्थो की आवाजाही पर रोक लगाई जा सके।

चेक पोस्टों पर निगरानी दलों द्वारा की जा रही है सघन जांच
अतरिक्त कलेक्टर श्री पाटले ने किया विभिन्न चेक पोस्टों का निरीक्षण
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram