RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

खबर प्रसारित होने पर आश्रम अधीक्षक ने दी जान से मारने की नक्सली धमकी …. बालक आश्रम अधीक्षक के खिलाफ होगी एफआइआर

प्रधान संपादक घनश्याम यादव
बीजापुर बस्तर के माटी समाचार:- माओवादियों का 23 वां पीएलजीए वर्षगांठ की खबर चलाने के पश्चात बालक आश्रम अधीक्षक रमेश चन्नम पर पुलिस की कार्रवाई होता देख पत्रकारों पर तिलमिलाते हुए दुबारा बालक आश्रम जाने पर जान से मारने की धमकी दे डाली।जिसकी सूचना संबंधित विभाग के मंडल संयोजक पी रामकृष्ण को दी जा चुकी है।
बीजापुर जिले में यह पहला अवसर है कि पत्रकारों को खबर प्रसारित होने से एक बालक आश्रम अधीक्षक द्वारा रोका जा रहा है जबकि खबर आश्रम या स्कूल से संबंधित नहीं है
मामला 2 नवंबर की है जब पत्रकार मोदकपाल से पुसगुड़ी सड़क मरम्मत की खबर हेतु गए थे, सूत्रों ने बताया कि माओवादियों ने सड़क एवं बालक आश्रम में कोई संदेश लिख दिया है जब संड्रेल होते हुए पुसगुड़ी बालक आश्रम पहुंचे बाहर चारदीवारी पर माओवादियों द्वारा पीएलजीए वर्षगांठ की बात लिखी थी जिस पर खबर बनाकर बालक आश्रम अधीक्षक रमेश चन्नम से मुलाकात कर जानकारी ली गई आश्रम अधीक्षक ने बताया कि रात में हम सो गए थे जानकारी नहीं है और अधीक्षक द्वारा कोई बयान कैमरे पर देने से मना किया।

बीजापुर पहुंच कर खबर प्रसारित किया तो अधीक्षक रमेश चन्नम द्वारा पत्रकारों को खबर क्यों बनाए कहकर मोबाइल में धमकाया जा रहा है मुझ पर इससे कार्यवाही हो रही है कल तुम को टी आई मोदकपाल के सामने पेशी करवाऊंगा अधीक्षक द्वारा मोबाइल फोन पर नक्सली धमकी देते हुए कहा कि दुबारा बालक आश्रम पहुंचे तो तुम्हारा क्या हश्र होगा देख लेना जबकि हर गतिविधि को प्रसारित प्रकाशित करना पत्रकार का दायित्व है

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस महापौर प्रत्याशी दीप्ति दुबे और वार्ड प्रत्याशियों के लिये किया चुनाव प्रचार,कांग्रेस के महापौर दीप्ति दुबे, वार्ड प्रत्याशियों को प्रचंड मतो से विजयी बनाये

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!