RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

एस.आर.भगत ने संभाला पुलिस कप्तान का प्रभार…कहा,पुलिस और जनता के बीच बेहतर तालमेल बनाने और बेहतर पुलिसिंग पर किया जाएगा काम….गुंडे बदमाशो की नहीं होगी खैर

अजीत यादव
रायपुर / बालोद बस्तर के माटी समाचार /नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत ने आज बालोद जिले के एसपी का पदभार ग्रहण कर लिया है…दरसल एस.आर.भगत सीनियर पुलिस अधीक्षक है …और सूरजपुर, जशपुर,नारायणपुर,दंतेवाड़ा, मुंगेली ,कांकेर जैसे जिलो में अपनी सेवाएं दे चुके है…यहाँ तक बेहतर व्यवहार,मददगार और मिलनसार व्यक्ति के रूप में जाना जाता है…आज उन्होंने पदभार ग्रहण करने के बाद *अजीत यादव स्टेट हेड छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रायपुर* से कहा की बालोल जिले में बेहतर काम करने के लिए हर संभव काम किया जाएगा…बेहतर पुलिसिंग और लोगो के बीच

जागरूकता लाना,जनता और पुलिस के बीच बेहतर संबंध स्थापित रखना और दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए काम किया जाएगा….वही नए एसपी ने यह भी कहा की कोई भी काम बिना चैलेंज के नहीं होता..और कोशिश किया जाएगा की जिले की जनता की उम्मीदों और विश्वास पर खरा उतरा जाए….थाना पहुंचने वाले फरियादियो की बात सुनी जाएगी और अपराध को रोकना मुख्य काम रहेगा…इसके लिए जिले के पुलिस अफसरों की मीटिंग लेकर समय समय पर आवश्यक दिशा निर्देश दिय जायेंगे…
अंत में उन्होंने कहा की गुंडागर्दी और असामजिक तत्वों पर रोक लगाने के लिए एक बार थाना बुलाकर समझाइश दिया जाएगा और इस बीच सुधार नहीं आया तो कार्रवाई होगी

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!