RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

*महिला एवं वयोवृद्ध मतदाताओं ने उत्साह के साथ किया मतदान*

*जिले में लोकतंत्र के महापर्व के प्रति दिखा अपार उत्साह*


राजू तोले


सुकमा बस्तर के माटी समाचार 19 अप्रैल 2024/  लोकसभा निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत संसदीय क्षेत्र 10-बस्तर के तहत शुक्रवार को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 90 कोण्टा में 19 अप्रैल को मतदान दिवस के अवसर पर जिले के मतदाता स्वस्फूर्त मतदान करने मतदान केन्द्रों में पहुंचे। मतदाताओं में लोकतंत्र के महापर्व मतदान करने के लिए उत्साह देखा गया। युवा और महिला मतदाताओं में भी खासा उत्साह देखा गया। वहीं  बुजुर्ग तथा दिव्यांग मतदाताओं ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया। वे उत्साह से वोट डालने मतदान केन्द्र तक पहुंचे तथा अन्य मतदाताओं को मतदान करने के लिए सन्देश दिया। जिले में शुक्रवार को सुबह से ही मतदाताओं की लम्बी-लम्बी कतार मतदान केन्द्रों पर देखी गई।


     कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरिस. एस और पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण सहित जिले के अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने भी अपने निर्धारित मतदान  केन्द्रों पर मतदान किया। इस दौरान कलेक्टर  हरीस एस.ने पॉलीटेक्निक कॉलेज सुकमा में स्थापित कंट्रोल रूम पहुंचकर जिले में हो रहे मतदान की स्थिति का जायज़ा लिया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी गजेंद्र सिंह ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर सूरज कश्यप, एसडीएम सबाब खान, एसडीएम विजय प्रताप खेस्स, डिप्टी कलेक्टर मधु तेता, तहसीलदार परमेश्वर मंडावी, तहसीलदार योपेंद्र पात्रे सहित निर्वाचन कर्तव्यों से जुड़े अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे। ज्ञातव्य है कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत जिले में 33 पिंक बूथ यथा संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें महिला मतदान अधिकारियों-कर्मचारियों ने उत्साह और सजगता से निर्वाचन कार्य के तहत् मतदान कराने के कार्य को सफलतापूर्वक सम्पादित किया। साथ ही 13 आदर्श मतदान केंद्र, 01 दिव्यांग मतदान केंद्र बनाए गए थे। इन सभी मतदान केन्द्रों में मतदान दलों के सदस्यों द्वारा सफलतापूर्वक  मतदान संपन्न करवाया गया।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!