RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

ग्राम डेंडू पदर में श्री राम नवमी उत्सव का भव्य आयोजन, खीरसिंह प्रधान के परिवार ने निभाई परंपरा

डेंडू पदर , अमलीपदर । बस्तर के माटी न्यूज़ ,(BKM)

ग्राम डेंडू पदर में श्री राम नवमी के अवसर पर इस वर्ष भी भव्य धार्मिक आयोजन किया गया, जिसकी अगुवाई ग्राम निवासी श्री खीरसिंह प्रधान ने की। यह आयोजन 6 अप्रैल से 8 अप्रैल 2025 तक चला, जिसमें पूरे क्षेत्र से श्रद्धालु भारी संख्या में उपस्थित हुए।

6 अप्रैल को कार्यक्रम की शुरुआत कलश यात्रा और रामायण आधारित नाटक से हुई, जिसमें गाँव की महिलाओं और युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
7 अप्रैल को विशाल भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
8 अप्रैल को समापन अवसर पर एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो ग्राम डेंडू पदर से होते हुए गुरुजी भाठा तक नगर भ्रमण के रूप में निकली। शोभायात्रा में भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान जी की झाँकियाँ मुख्य आकर्षण रहीं।

यह आयोजन खीरसिंह प्रधान, उनके पिता चुम्मन लाल प्रधान, माता करुणा प्रधान, पत्नी कली प्रधान द्वारा पूरे समर्पण और भक्ति भाव से संपन्न किया गया। यह उल्लेखनीय है कि ग्राम डेंडू पदर में हर वर्ष श्री राम नवमी का आयोजन खीरसिंह प्रधान के परिवार द्वारा ही किया जाता है, जो अब एक परंपरा बन चुकी है।

गाँव के वरिष्ठ नागरिकों और भक्तों ने इस आयोजन की सराहना की और इसे क्षेत्र में धार्मिक चेतना का केंद्र बताया। भजन, नाटक, कथा और भंडारे के इस तीन दिवसीय महापर्व में राम भक्तों की भावनाएँ और भक्ति उमड़ कर सामने आईं।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!