RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

अक्ती तिहार में शामिल हुए कलेक्टर, वर – वधु को दिया आशीर्वाद



तीन दिनों के आयोजन का टीकावन के साथ आज हुआ समापन

बीजापुर बस्तर के माटी समाचार। गोंडवाना समाज द्वारा अक्ती तिहार के अवसर पर आयोजित  विवाह समारोह में शामिल होकर जिले के कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने परिणय सूत्र में बंधने वाले जोड़े की सुखद उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सुखी दांपत्य जीवन के लिए बधाई दी है।
कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने आयोजन कर्ताओं से भेंट कर  छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति को संजोने के लिए बधाई दी। इसके साथ ही टीकावन कार्यक्रम में शामिल होकर वर वधु को आशीर्वाद देते हुए सुखद दांपत्य जीवन कि कामना की।
गौरतलब है कि बीते वर्ष से यहां गोंडवाना समाज द्वारा अक्ति तिहार में पुतरा-पुतरी का विवाह सामूहिक रूप से मनाता आ रहा है।
इस वर्ष अक्ती तिहार में बोरजे निवासी संदीप यालम 26 वर्ष के साथ मड्डेड निवासी लक्ष्मी दुब्बा 21 वर्ष का विवाह पुतरा- पुतरी  विवाह के दौरान संपन्न कराया गया। बुधवार 8 मई से महालिया, चूलमाटी से इसकी शुरुवात हुई। गुरुवार 9 मई को मंडवा और शुक्रवार 10 मई को लग्न और टीकावन के साथ संपन्न हो गया। प्रतीकात्मक तौर पर दूल्हा देव के पिता शंकरलाल कतलाम और दुल्ही देवी के पिता पीआर कुंजाम रहे। बारात  9 मई को गोंडवाना भवन से डारापारा कुंजाम निवास गई थी।
गोंड समाज  प्रमुख सीएस नेताम ने बताया कि इसे वृहत्त रूप से मनाने के पीछे अपनी संस्कृति और परंपरा से बच्चों को जोड़ कर रखना है ताकि परसंस्कृति संक्रमण से समाज को बचाया जा सके।

इस दौरान समाज के शंकर लाल कतलाम, एमएस परते, जनकलाल नेताम, कामेश्वर दुब्बा, सीएस नेताम, सुभाष कुडियम, पीआर कुंजाम, फोचेराम भगत, कमलेश पैंकरा, सीताराम मांझी, इंद्रा कुंजाम, अंबिका वट्टी, उमा कुंजाम, मनीषा नेताम, कुंजलता कुरेटी, आरती नेताम, देवेंद्र वट्टी, विनय उईका, संजय जुर्री सहित अन्य समाज प्रमुख मौजूद रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

छत्तीसगढ़ ने स्वच्छ पर्यावरण और नेट जीरो एमिशन के लक्ष्य को पाने की दिशा में की है बड़ी पहल : मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय,350 मीट्रिक टन नगरीय ठोस अपशिष्ट एवं 500 मीट्रिक टन अधिशेष बायोमास से बनेगा जैव ईंधन,06 संयंत्रों से प्रतिदिन लगभग 70 मीट्रिक टन कंप्रेस्ड बायोगैस का होगा उत्पादन

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!