घनश्याम यादव
बीजापुर बस्तर के माटी समाचार 07 जून 2024- बीजापुर जिले के 03 विद्यार्थियों ने नीट एवं 04 विद्यार्थियों ने जेईई मेन्स की परीक्षा उर्त्तीण की है।
नीट परीक्षा में कुमारी प्रमिला कोरसा, राजकुमारी कड़ती एवं रूपसिंह ने सफलता हासिल की। इसी तरह जेईई मेन्स में कुमारी गीता ध्रुर्वा, किशोर सोड़ी, भोजराज नागेश एवं धनारज कतलाम ने परीक्षा पास की।
कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने सभी बच्चों से मिलकर उनकी सफलता के लिए खुशी जाहिर की और भविष्य में और भी बेहतर परिणाम लाने के लिए दृढ़ संकल्पित होकर लगन और मेहनत से निरंतर प्रयास कर अपनी लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। कलेक्टर से मिलकर बच्चों में उत्साह देखने को मिला।
इस दौरान सहायक आयुक्त केएस मशराम सहित प्राचार्य एकलव्य विद्यालय उपस्थित थे।