RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

लाईवलीहुड कॉलेज कोण्डागांव में मंगलवार 11 जून को होगा रोजगार मेला,रोजगार मेले में 1220 युवाओं रिक्त पदों पर होगी भर्ती

सत्यानंद यादव


कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार, 07 जून 2024/* जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र तथा मॉडल कैरियर सेन्टर कोण्डागांव के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार 11 जून को प्रातः साढ़े 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक लाईवलीहुड कॉलेज डोंगरीपारा कोण्डागांव में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से 1220 रिक्त पदों पर पात्र अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।

प्लेसमेंट कैंप में एसबीआई लाईफ लीमिटेड से डेवलमेंट मैनेजर के एक पद पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक एवं 02 वर्ष वर्ष का अनुभव आवश्यक है। सैल्स ऑफिसर के 02 पद शैक्षणिक योग्यता स्नातक के साथ 01 वर्ष की अनुभव, कम्प्यूटर ऑपरेटर के 02 पद शैक्षणिक योग्यता हेतु स्नातक एवं डिप्लोमा के साथ 0 से 1 वर्ष का अनुभव, कोंडानार गार्मेंट फेक्ट्री से लाइन सुपरवाइजर के 10 पदों हेतु 12वीं एवं स्नातक के साथ 0 से 1 वर्ष का अनुभव, सेविंग मशीन ऑपरेटर के 50 पदों हेतु 8वीं के साथ 0 से 1 वर्ष का अनुभव, पेकर एवं चेकर के 50 पदों हेतु 5वीं के साथ 0 से 1 वर्ष का अनुभव एनजेएसएसएस प्रावेट लीमिटेड में सेल्स हेतु 100 पदों हेतु 12वीं एवं 0 से 1 वर्ष का अनुभव, डिलीवरी बाय के 50 पदों हेतु 10वीं, असिस्टेंट इंजीनियर के 100 पदों हेतु डिप्लोमा 0 से 1 वर्ष का अनुभव, रिसेप्शनिस्ट के 05 पदों हेतु 12वीं, ऑफिस बाय हेतु 05 पदों हेतु 10वीं, असेम्बली लाइन ऑपरेटर हेतु 10वीं, स्वतंत्रता माइक्रो फाइन प्रावेट लीमिटेड से फिल्ड ऑफिसर के 30 पदों हेतु 10वीं एवं 0 से 1 वर्ष का अनुभव, कलेक्शन ऑफिसर के 10 पदों हेतु 10वीं के साथ 0 से 1 वर्ष का अनुभव, रिस्क ऑफिसर के 02 पदों हेतु स्नातक एवं बी कॉम के साथ 0 से 1 वर्ष का अनुभव साथ ही स्वतंत्रता माइक्रो फाइन प्राइवेट लीमिटेड में बाइक के साथ ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है।
इसके अतिरिक्त सैटीन क्रेडिट केयर से सीएसओ के 04 पदों हेतु 12वीं एवं 0 से 1 वर्ष का अनुभव के साथ ही बाइक के साथ ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है। अलर्ट एसजीएस कार्केटिंग मैनेजर के 04 पदों हेतु स्नातक के साथ 05 से 10 वर्ष का अनुभव, हेयरिंग एजेंट के 30 पदों हेुतु 12वीं से स्नातक के साथ 0 से 05 वर्ष का अनुभव, सुरक्षा कर्मी के 100 पदों हेतु 8वीं से स्नातक, सुमीत बाजार में सेल्स मेन के 30 पदों हेतु 10वीं, एसके सेफ्टी विंग्स प्राइवेट लिमिटेड हेतु 100 पदों के लिए 12वीं, वेयर हॉउस ऐसोसियेट के 300 पदों हेतु 12वीं एवं इंग्लिस पढ़ना आना चाहिए। इसके साथ ही सुरक्षा गार्ड के 50 पदों हेतु 12वीं, औद्योगिक श्रमिक के 50 पदों हेतु 5वीं एवं 8वीं, रसोईघर प्रबन्धक के 30 पदों हेतु 5वीं एवं 8वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। विभिन्न रिक्त पदों हेतु ईच्छुक बेरोजगार युवक-युवतियां अपने शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा अन्य प्रमाण पत्रों के साथ उक्त रोजगार मेला में समिलित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोण्डागांव में कार्यलयीन दिवस एवं समय पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!