सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार कोंडागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत दूधगांव में आज एक भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बताया जा रहा है नेशनल हाईवे 30 दूधगांव में ट्रेलर और ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई है। इस हादसे में कोयले से भरी ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं परिचालक को गंभीर चोट के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई है। उनके द्वारा घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। साथ ही आवागमन को दुरुस्त कराया जा रहा है। ट्रेलर चालक ने बताया कि वह नासिक से जगदलपुर नई कारों को लेकर जा रहा था उसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उनके ट्रेलर को बुरी तरह टक्कर मार दिया। फिलहाल कोंडागांव थाना प्रभारी निरीक्षक सौरभ उपाध्याय ने इस हादसे के संबंध में मीडिया को जानकारी दी है।