RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

बड़ी खबर – अवैध रेत उत्खनन कर रेत परिवहन करते 4 ट्रेक्टर वाहन को तहसीलदार ने जब्त कर किया थाना को सुपुर्द

घनश्याम यादव

बीजापुर बस्तर के माटी समाचार जिले के भोपालपटनम क्षेत्र के तिमेड़ पर अवैध रूप से रेत उत्खनन कर परिवहन करते तहसीलदार भोपालपटनम सूर्यकांत ने जप्ती की कार्यवाही कर थाना भोपालपटनम को सुपुर्द कर दिया गया है आगे की कार्यवाही हेतु खनिज विभाग को अवगत कराया गया है आपकों बता दें कि इंद्रावती नदी में सेंट्रल वाटर कमीशन कार्यालय तिमेड़ की आसूचना पर अवैध रेत खनन की जा रही थी जिससे नदी का जल स्तर मापने का वाटर गेज लेवल को नुकसान होने की संभावना अधिक बढ़ गई है । सूर्यकांत गरत तहसीलदार भोपालपटनम द्वारा मौके पर पहुंच कर  अवैध रेत खनन कर रहे 4 ट्रैक्टर को ‌ के सुपुर्द कर दिया गया जिसमें स्वराज 744FE CG20 J 0881  वाहन मालिक जाकिर खान,चालक शाहिर ख़ान द्वारा 3 घन मीटर, सोनालिका DI42RX CG 20 J 6466 वाहन मालिक शाहिर ख़ान चालक गोपाल 3 घन मीटर, महिंद्रा 475DI वाहन क्रमांक AP29AH6131वाहऩ का मालिक नरसिंह रेड्डी,चालक शारबाबू ‌और बिचमैया कोरम वाहन चालक दीपक कोरम के ट्रेक्टर वाहनों में 3 घन मीटर रेत अवैध परिवहन करते तहसीलदार भोपालपटनम सूर्यकांत  द्वारा जप्ती की कार्यवाही कर आगे कार्यवाही के लिए खनिज विभाग को सूचित कर दिया गया है। अब देखना यह है कि खनिज विभाग क्या कार्यवाही करती है आने वाला समय ही बताएगा।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!