सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार , 01 जुलाई 2024/ कलेक्टर दुदावत ने शासन की योजनाओं को त्वरित गति से क्रियान्वित करते हुए आम लोगों को लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। सोमवार को जिला कार्यालय के प्रथम तल स्थित सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा बैठक में जिले में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि शासन द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों में शौचालय निर्माण हेतु उपलब्ध कराए 53 लाख 76 हजार रुपए तथा पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 1 करोड़ 11 लाख 7 हजार रुपए उपलब्ध कराए गए हैं। इस राशि से आंगनबाड़ी केन्द्रों में त्वरित गति से सुविधाएं पहुचाने के निर्देश उन्होंने दिए। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से संचालित योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के साथ ही फोटोग्राफी के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों का वजन त्यौहार भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण एक सप्ताह में सुनिश्चित करने के साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड बनाने का कार्य भी पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों के ई-केवायसी के कार्य में भी तेजी लाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को अवैध प्लाटिंग पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभाग द्वारा लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत उपलब्ध कराई जाने वाली सभी सेवाएं जैसे नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, भू-व्यपवर्तन आदि को निर्धारित समय-सीमा के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही भूमि अधिग्रहण एवं व्यपर्तन के प्रकरणों का निराकरण भी तेजी से करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने इस अवसर पर मिशन जल शक्ति तथा जल जीवन मिशन अंतर्गत संचालित कार्यों के प्रगति की समीक्षा की और जल जीवन मिशन के तहत टंकियों में शीघ्र जल भराव के लिए उच्च क्षमता के मोटर पंपों का उपयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिक व्यास वाले गहरे नलकूप खनन के निर्देश भी इस अवसर पर दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों के लिए आवश्यक विद्युत की आपूर्ति हेतु विद्युत कनेक्शन के आवेदन पर तत्परतापूर्वक कार्य करने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से प्रतिदिन 8 हजार लोगों की मधमेह जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं उच्च रक्तचाप की जांच में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने 3 जुलाई को बड़े राजपुर में दिव्यांग शिविर के आयोजन हेतु आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने इस दौरान जनसमस्या निवारण शिविरों में प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में केशकाल वन मंडलाधिकारी एन गुरुनाथन, कोंडागांव आरके जांगड़े, अपर कलेक्टर चित्रकांत चार्ली ठाकुर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविनाश भोई भारतीय वन सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी नवीन कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।