राजू तोले
सुकमा बस्तर के माटी समाचार, 09 जुलाई 2024/ आज कार्यालय कलेक्टर परिसर सुकमा में किलकारी (झूला घर) का शुभारंभ कलेक्टर हरिस.एस के द्वारा किया गया। किलकारी (झूला घर) में वर्तमान कुल 12 बच्चे पंजीकृत है। इस दौरान डीपीओ संजूला शर्मा, डब्ल्यूसीडी जिला अधिकारी बिस्मिता पाटले, सीडीपीओ सुकमा एवं कोंटा सहित अन्य उपस्थित थे।