सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार आज दिनांक 9 जुलाई 2024 को भारतीय जनता पार्टी विधानसभा कोंडागांव के द्वारा मतदाता अभिनंदन समारोह का आयोजन कोंडागांव के ऑडिटोरियम भवन में आयोजित किया गया, इस अभिनंदन समारोह में भारतीय जनता पार्टी को विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में भारी मतों से विजयी बनाने वाले सभी मतदाता बंधुवर एवं भगिनियों का अभिनंदन एवं आभार किया गया इस कार्यक्रम में विधानसभा के अंतर्गत आने वाले पांचो मंडलों से मतदाता बंधुओ एवं भगिनियों को आमंत्रित किया गया था, इस अवसर पर कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र की विधायिका सुश्री लता उसेंडी द्वारा सभी मतदाता बंधुओ एवं भगिनियों को आभार व्यक्त करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता अपने संघर्ष एवं कड़े परिश्रम से विगत विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने हेतु अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है इसके साथ ही हर वह मतदाता जिन्होंने अपना बहुमूल्य वोट देकर देश को सशक्त बनाने की दिशा में अपना योगदान दिया है वह अभिनंदन के पात्र है एवं विधायिका लता उसेंडी ने आगामी आने वाले ग्राम पंचायत एवं नगरी निकाय चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाने हेतु हेतु कार्यकर्ताओं से आह्वान किया। इसके साथ ही बस्तर लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद माननीय महेश कश्यप जी ने अपने उद्बोधन में लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को विजय दिलाने हेतु कार्यकर्ताओं एवं सभी मतदाता बंधुओं का हृदय से आभार व्यक्त किया तथा पार्टी एवं संगठन को सुधारना सशक्त बनाने हेतु विभिन्न विषयों पर अपने विचार व्यक्त करते हुए आगामी आने वाले चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से विजय दिलाने हेतु सभी से आह्वान किया। उक्त अभिनंदन समारोह में जिला अध्यक्ष दीपेश अरोरा,जिला प्रभारी महेश जैन, सह प्रभारी बृजमोहन देवांगन, , प्रदेश कार्य समिति सदस्य मनोज जैन, बालकुंवर प्रधान, आकाश मेहता, लक्ष्मी धुर्व, बाल सिंह बघेल, चंदन साहू, दयाराम पटेल, जैनेंद्र सिंह ठाकुर, सुभाष पाठक, मीनू कोर्राम ,प्रेम सिंह नाग कोंडागांव विधानसभा के अंतर्गत आने वाले पांचो मंडल के मंडल अध्यक्ष महामंत्री एवं अन्य सहयोगी जन उपस्थित रहे।