राजु तोले
सुकमा बस्तर के माटी समाचार 15 जुलाई 2024/ जिला मुख्यालय स्थित शबरी ऑडिटोरियम सुकमा में सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नवप्रवेशी स्कूली बच्चों का जिले के प्रभारी मंत्री और राज्य शासन के वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, संसदीय कार्य, कौशल विकास तथा सहकारिता मंत्री केदार कश्यप तथा सांसद बस्तर लोकसभा क्षेत्र महेश कश्यप, धनीराम बारसे, हूंगाराम मरकाम, सोयम मुक्का सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने फूल माला पहनाकर और तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। साथ ही निशुल्क पाठ्य पुस्तक और गणवेश वितरित किया गया।
इस मौके पर प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने जिले में विद्यार्थियों का परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा शिक्षा के प्रति किये जा रहे सार्थक प्रयासों का सकारात्मक परिणाम मिल रहा है कि अब सुकमा जिले में शाला त्यागी बच्चों की दर में कमी हुई है। उन्होंने कहा कि हमारे जिले के लिए बड़े हर्ष की बात है कि यहां दो नवोदय विद्यालय संचालित है। उन्होंने कहा कि आदर्श देखने बाहर जाने की जरूरत नहीं है। बस हमकों अपने आप को तराशने की जरूरत है तब उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ेंगे। आईआईटी, एनआईटी, आईआईएम जैसे बड़े संस्थान हमारे प्रदेश में संचालित हो रहे है। प्रदेश सरकार ने नई शिक्षा नीति लागू की ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके। उन्होंने कहा कि अब सुकमा जिला तेजी के साथ विकास कर रहा है और पूरे प्रदेश में उत्कृष्ट जिला के रूप में अपना पहचान स्थापित कर रहा है। उन्होंने शिक्षा विभाग सहित सभी जिला अधिकारियों से कहा कि बच्चों को सही दिशा देने की जरूरत होती है। शिक्षक बच्चों के भविष्य निर्माता हैं,इसलिए बच्चों को सभी मार्गदर्शन प्रदान करते रहें।
इस अवसर पर सांसद बस्तर लोकसभा क्षेत्र महेश कश्यप ने कहा कि सुकमा जिला विकास की दिशा में निरतंर आगे बढ़ रहा है। मानव जीवन में शिक्षा महत्वपूर्ण है। शिक्षा से हम अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं। उन्होने कहा कि राजा का पहचान सिर्फ राज्य में होता है परंतु विद्वान व्यक्ति की पूरी संसार में पूजा होती है और शिक्षा ग्रहण करने के बाद ही विद्वान बनते हैं। हम अपने जीवन में बचपन से ही माता-पिता, समाज एवं गुरूजनों सभी लोग से शिक्षा प्राप्त कर व्यक्ति शिक्षित होता है। तब जाकर देश-समाज का विकास होता है। सरकार के प्रयासों से वर्तमान में सुकमा के बच्चे अब डॉक्टर, इंजीनियर सहित सरकारी सेवाओं में अपनी सेवा देकर, सुकमा जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। यह हम सभी के लिए गौरव की बात है।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधी धनीराम बारसे, हुंगाराम मरकार, सोयम मुक्का, दिलीप पेद्दी एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण सहित कलेक्टर हरिस.एस, सीईओ नम्रता जैन, डीएफओ अशोक कुमार पटेल, अपर कलेक्टर गजेन्द्र ठाकुर सहित जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक एवं स्कूली शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।