बीजापुर बस्तर के माटी
जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व डॉक्टर मनमोहन सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित की है। जिला कांग्रेस भवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेसियों ने डॉक्टर मनमोहन सिंह के छाया चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किए हैं।
कांग्रेस नेता और बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉक्टर मनमोहन सिंह जी के प्रधानमंत्रित्व काल में देश को ग्रामीण रोज़गार गारंटी कानून (मनरेगा), आदिवासी अधिकार, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और OBC के लिए आरक्षण, प्राथमिक शिक्षा, खाद्य सुरक्षा और भूमि अधिग्रहण से संबंधित क्रांतिकारी कानून मिले हैं जिनका लाभ देश के किसानों, गरीबों, मज़दूरों, पिछड़ों, महिलाओं, युवाओं को मिल है। श्रद्धांजलि सभा में विधायक विक्रम मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे, प्रवीण डोंगरें, ज्योति कुमार, पुरुषोत्तम सल्लूर, कलाम खान, पुरुषोत्तम खत्री, सुनील उद्दे, प्रवीण उद्दे, राजेश जैन, इदरीस खान, वीरेंद्र सिंह ठाकुर, रामकुमार दुर्गम, रोहित ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।