सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार सालों से ग्राम बकोड़ा गुड़ा भगवान की आस्था में लीन कोण्डागांव जिले का एक ऐसा ग्राम है जो जहां ब्रह्मा मंदिर स्थापित है जहां हनुमान चालीसा उड़िया भाषा में भी आज भी पढ़ा जाता है ऐसे श्रद्धावन ग्रामीण जो बकोदा गुड़ा ब्रह्मा मंदिर में जो हनुमान की मूर्ति स्थापित थी वह खंडित हो चुका था इन सारी चीजों को देखते हुए शांति फाउंडेशन के अध्यक्ष यतिंद्र सलाम स्वामी विवेकानंद आश्रम के द्वारा इस मूर्ति को नर्मदा से इस मंदिर तक पहुंचाने मे बहुत बड़ा सहयोग किया गया यह हनुमान की प्रतिमा 3 फीट ऊंची है जिसे नर्मदा से बनवाकर मंगाया गया है और गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर बजरंग दल शिवसेना व मंदिर समिति के सारे पदाधिकारी व ग्रामीण जनों की उपस्थिति में मूर्ति को कोंडागांव ग्राम देवी मां शीतला के दरबार मैं दर्शन उपरांत
रैली के माध्यम से ग्राम बकोदागुड़ा हनुमान जी की प्रतिमा स्वागत करते हुए लेजाया गया
ग्राम वासियों के सालों का सपना इस प्रतिमा के स्थापित होने से पूरा हुआ है इसके लिए सभी ग्राम वासियों ने शांति फाउंडेशन परिवार का बजरंग दल का शिवसेना का सभी का धन्यवाद किया
साथ ही इस बीच एक ऐसा शख्स था जो मुस्लिम समाज से आते हैं मोहम्मद शकील सिद्दीकी जी जब उन्हें पता चला की बकोदागुड़ा में मूर्ति स्थापित होनी है तो उसे मूर्ति को नर्मदा से कोण्डागांव लाने तक में जो सहयोग की आवश्यकता थी उन्होंने 5100 का सहयोग किया
इस स्थापना दिवस पर स्वयं मोहम्मद शकील सिद्दीकी ने गांव वालों के बीच जाकर अपनी बात कही और कहा कि एक रोज था जब यतिंद्र छोटू सलाम और मैं इस क्षेत्र में घूम रहे थे तो हम लोगों ने देखा कि यह सालों पुराना ब्रह्मा मंदिर में लगे हनुमान जी के प्रतिमा जो खंडित हो चुका है और खंडित मूर्ति का पूजा हमारे हिंदू धर्म के हिसाब से वर्जित माना गया है तो भाई यतिंद्र और हमने नई मूर्ति लगाने का बात यहां से किया था और जब मूर्ति नर्मदा में से लाने का बात हुआ तो जो भी सहयोग हमसे हो सका हमने किया और आगे भी पूरे क्षेत्र में जहां भी मेरा सहयोग लगेगा मैं सहयोग करूंगा और मोहम्मद शकील सिद्दीकी ने कहा कि हमारा इस्लाम सीखता है कि हमें हर धर्म का आदर और सत्कार करना चाहिए और भगवान अल्लाह में कोई अंतर नहीं है फर्क इतना है कि हम पूजा करते हैं वह इबादत करते हैं वह भी एक दिव्य शक्ति का पूजा करते हैं और हम भी एक दिव्य शक्ति की पूजा करते हैं अन्तर सिर्फ और सिर्फ विचारधारा का है वरना मेरा खून भी वही है जो तुम्हारे अंदर दौड़ रहा है इन सब चीजों से दूर है पर अगर हम अपने क्षेत्र अपने समाज को जोड़ने के लिए आगे बढ़े तो ज्यादा अच्छा होगा क्षेत्र में जहां भी मेरा सहयोग हो मैं जरूर सहयोग करूंगा मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि आज ग्राम बकोड़ा गुड़ा में जो ग्राम वासियों के द्वारा मुझे बुलाकर जो आशीर्वाद मुझे मंदिर परिसर से मिला है यह मेरे जीवन का अमूल्य धन है मैं हमेशा इस मंदिर परिसर का एक सदस्य के रूप में काम करूंगा और मेरे से जो सहयोग होगा मैं हमेशा करता रहूंगा वही इस पूरे कार्यक्रम मे कांति साहू, पीयूष देवांगन ,यतिंद्र छोटू सलाम
विनय दास मानिकपुरी रोहित मानिकपुरी मोबिन भारद्वाज
फलेंद्र चौहान जयदीप सिन्हा प्रथमेश बाजपेई अभिषेक गुप्ता हर्ष लाहोटी प्रमोद मानिकपुरी प्रशांत मंडल शेखर सेन विकेश उत्तम उपस्थित रहे।