RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

जिले के चिंतलनार क्षेत्र से 694 क्विंटल से ज्यादा राशन सामग्री जप्त,सम्बंधित व्यक्तियों के विरुद्ध थाने में एफआईआर दर्ज

राजू तोले

सुकमा बस्तर के माटी समाचार, 04 अगस्त 2024/ जिले में विगत दिनों से चिन्तलनार क्षेत्र के 05 ग्राम पंचायतों के राशन कार्डधारियों को खाद्यान्न नहीं मिलने संबंधी खबर विभिन्न समाचार पत्र में प्रकाशित हो रहे थे। इस सम्बंध में कलेक्टर हरिस एस. द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर निरीक्षण एवं जांच के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए गए थे। कलेक्टर के निर्देशानुसार एसडीएम कोंटा शबाब खान के मार्गदर्शन में तहसीलदार कोंटा सहित खाद्य तथा सहकारिता विभाग की संयुक्त टीम द्वारा लगातार 03 दिनों तक चिन्तलनार बजारपारा स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकानों एवं शासकीय और अशासकीय गोदामों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान लगभग 694 क्विंटल से ज्यादा खाद्यान्न व अन्य राशन सामग्री जब्त किया गया। जिसमें कुल चांवल 1093 बोरी अनुमानित वजन 546.50 क्विंटल, शक्कर 73 बोरी अनुमानित वजन 36.50 क्विंटल, चना 74 बोरी अनुमानित वजन 36.75 क्विंटल, नमक 97 बोरी अनुमानित वजन 48.50 क्विंटल, गुड़ 131 कार्टून अनुमानित वजन 26.32 क्विंटल, धान कोंडा 275 बोरी सहित क्रिस्टल नमक 105 बोरी अनुमानित वजन 52.50 क्विंटल जब्त किया गया है। उक्त कार्यवाही के बारे में खाद्य अधिकारी जयवर्धन ठाकुर ने बताया कि जब्त राशन सामग्री के संबंध में विक्रेता, क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित कर्मचारियों का बयान एवं पंचनामा के साथ ही वजन किया गया है। प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही जारी है, प्रकरण प्रथम दृष्टया खाद्यान्न की कालाबाजारी का प्रतीत होने के कारण ग्राम पंचायत एलमपल्ली एवं केरलापेंदा के सरपंच, सचिव व विक्रेता के विरूद्ध पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!