RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

भरमार बंदूक बनाते व 01 नग बंदूक समेत बंदूक बनाने का सामान एंव एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सत्यानंद यादव

कोंडागांव (फरसगांव) बस्तर के माटी समाचार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 13.08.2024 को जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति ग्राम छोटेठेमली में अपने घर में अवैध रूप से हथियार निर्माण किया जा रहा है। कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव  यदुवली अक्षय कुमार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  रूपेश कुमार डाण्डे (ऑप्स) के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव अनिल विश्वकर्मा के पर्यवेक्षण में मुखबिर सूचना पर हमराह स्टाफ के तत्काल मौके पर मुखबिर के बताये स्थान पर घेरा बंदी कर एक व्यक्ति पकड़े जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम संतुराम विश्वकर्मा पिता ढेड़राम विश्वकर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम छोटेठेमली का रहने वाला बताया। जिसके कब्जे से निम्न उपकरण (1) एक नग भरमार बंदूक, (2) एक नग इलेक्ट्रानिक कटर मशीन (3) एक नग वेल्डिंग मशीन (4) एक नग ड्रिल मशीन (5) चार नग बैरल (6) एक नग बारूद भरने का लोहे का राड (7) एक नग लोहे का हथौड़ा (8) दो नग बसूला (9) दो नग लोहे का बिधंना (10) दो नग लोहे का चिमटा एवं अन्य बंदूक बनाने

का उपकरण बरामद किया गया है। मौके पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। बाद आरोपी गिरफ्तार किया

तथा अपराध क्रमांक 86/2024 धारा 25 (1क, क) आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त कार्यवाही में नरेश साहु थाना प्रभारी, सउनि. सुरेन्द्र बघेल, आरक्षक कृष्ण कुमार सोनवानी, संतोष एक्का, भुनेश्वर मरकाम, बासु मरकाम, आरक्षक लक्ष्मीनारयण सोरी, सोमनाथ मण्डावी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

छत्तीसगढ़ ने स्वच्छ पर्यावरण और नेट जीरो एमिशन के लक्ष्य को पाने की दिशा में की है बड़ी पहल : मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय,350 मीट्रिक टन नगरीय ठोस अपशिष्ट एवं 500 मीट्रिक टन अधिशेष बायोमास से बनेगा जैव ईंधन,06 संयंत्रों से प्रतिदिन लगभग 70 मीट्रिक टन कंप्रेस्ड बायोगैस का होगा उत्पादन

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!