प्रधान संपादक घनश्याम यादव की कलम से
बीजापुर बस्तर के माटी समाचार जिस गांव में गृह मंत्री पहुंचे उस ग्राम पंचायत के सचिव ने मनरेगा में किया भ्रष्टाचार, बीजापुर मुख्यालय में पार्षद, जनपद पंचायत बीजापुर में पदस्थ प्रोग्राम ऑफिसर की पत्नी, पास्टर, अनुदेशक ,शिक्षा दूत, चपरासी ,मृतक के नाम मास्टर रोल में दर्ज कर मनरेगा राशि का किया गबन
बीजापुर जिले में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना का क्रियान्वयन अंदरुनी गांव में किस प्रकार हो रहा है इसका उदाहरण आप ग्राम पंचायत पालनार जनपद पंचायत बीजापुर के अंतर्गत किए गए मनरेगा के कार्यों में देखा जा सकता है। एक ऐसा ही मामला भैरमगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत पेंकरम और ग्राम पंचायत मंडेम में पंचायत सचिवों द्वारा भ्रष्टाचार की शिकायत करने पर जिला पंचायत सीईओ बीजापुर द्वारा जांच टीम गठित कर दोनों पंचायत सचिवों से 3 लाख 41 हजार वसूली कर कार्यवाही की गई। ग्राम पालनार में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा नियद नेल्लानार योजना के तहत पहुंच कर ग्रामीणों को मनरेगा के तहत रोजगार के अवसर,आधार कार्ड, राशन कार्ड, मूलभूत सुविधाओं के विषय में जानकारी ली और कहा कि कोई भी भ्रष्टाचार यदि करता है तो उसे पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि ग्राम पंचायत पालनार में पंचायत सचिव सुबोध पुजारी वर्ष 2021 से पदस्थ हैं और तब से लेकर मनरेगा के कार्य भी धड़ल्ले से संपादित किए गए हैं। मनरेगा के तहत पालनार और गायतापारा और पुनेमपारा में नवीन तालाब निर्माण कराया गया और तालाब गहरीकरण कार्य भी कराया गया है लेकिन ग्रामीणों ने यह भी बताया कि जिन तालाबों और गहरीकरण तथा मत्स्य पालन तालाब निर्माण कराया गया है उसमें मशीनरी लगाकर मनरेगा के कार्यों को अंजाम दिया गया है जिसके परिणाम स्वरूप बीजापुर मुख्यालय में निवास करने वाले जॉब कार्डधारियों के जॉब कार्ड का गलत उपयोग कर फर्जी तरीके से मास्टर रोल तैयार कर लाखों रुपए पंचायत सचिव और सरपंच द्वारा आहरण कर गबन की गई है।
मनरेगा योजना में बड़े पैमाने पर सरपंच और सचिव द्वारा ग्रामीणों को रोजगार गारंटी योजना के तहत काम न देकर मनरेगा अधिनियम कानुन की धज्जियां उड़ाई गई है।इस संबंध में सरपंच से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मजदूर काम नहीं करते थे इसलिए मशीनरी लगाकर मनरेगा योजना के कार्यों को किया गया है।अब देखना यह है कि ग्राम पंचायत पालनार में पदस्थ पंचायत सचिव सुबोध पुजारी और सरपंच पर जिला प्रशासन क्या कार्रवाई करती है आने वाला समय ही बताएगा।
मनरेगा योजना में शासकीय कर्मचारी , पार्षद,पास्टर और मृतक के नाम मस्टर रोल तैयार कर पंचायत सचिव और सरपंच ने किया भ्रष्टाचार
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram
Weather Forecast
पंचांग
Powered by Astro-Vision