RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

*महतारी वंदन योजना से लाभान्वित बहनों ने जिले के दूरस्थ ईलाके चांदामेटा एवं कोलेंग में सीआरपीएफ जवानों को बांधी राखी

कृष्णा पटेल

जगदलपुर बस्तर के माटी समाचार भाई-बहन के अमर प्रेम का त्यौहार रक्षाबंधन के अवसर पर सोमवार को महतारी वंदन योजनांतर्गत लाभान्वित बहनों सुनीता कुंजाम,सोमड़ी मण्डावी,पायके पोयाम,पालो कश्यप,सावित्री,फगनी सेठिया आदि ने जिले के दूरस्थ ईलाके चांदामेटा एवं कोलेंग में सीआरपीएफ जवानों को राखी बांधकर उनकी दीर्घायु जीवन की कामना की। वहीं इस सुदूर ईलाके चांदामेटा एवं कोलेंग में सेवा देने वाले सीआरपीएफ जवानों ने रक्षासूत्र बंधवाकर बहनों को आशीर्वाद दिया।

साथ ही  महतारी वंदन योजना से लाभान्वित बहनों ज्योति नाईक,शान्ति नाग,लिपिका सरकार,कविता झा,सुभाषिनी कश्यप,विनीता यादव,रेहाना बेगम एवं ममता साहू ने छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 5 वीं बटालियन परपा जगदलपुर के जवानों को राखी बांधकर उनकी लम्बी आयु की कामना की। इन जवानों ने भी बहनों को आशीष प्रदान किया। इस मौके पर जवानों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि रक्षाबंधन के लिए स्थानीय बहनों के राखी ने उन्हें अपने घर-परिवार की दूरी को कम कर दिया और परिवार की तरह स्नेह-सम्मान मिला। इस दौरान सहायक कमांडेंट सीआरपीएफ 80 वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट द्वय पंकज सरोज एवं अमित श्रीवास्तव, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 5 वीं बटालियन परपा के निरीक्षक राजा बाबू,बाल विकास परियोजना अधिकारी अर्चना सैमसन सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका मौजूद रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!