RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

आईटीबीपी ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में की चिकित्‍सीय सुविधा की शुरूआत

सत्यानंद यादव

कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार 25 अगस्त, 2024 को राहुल रसगोत्रा, डी.जी., आईटीबीपी ने छत्‍तीसगढ़ के धुर नक्‍सल प्रभावित जिले नारायणपुर में 29वीं वाहिनी, आईटीबीपी, Kondagaon की सी.ओ.बी. झारा और 53वीं वाहिनी, आईटीबीपी की सी.ओ.बी. आकाबेडा में हिमवीरों व स्‍थानीय जनता को चिकित्‍सीय सुविधा मुहैया करवाने के उद्देश्‍य से निर्मित दो आईटीबीपी ‘फील्‍ड हॉस्पिटल’ का वर्चुअली उद्घाटन किया गया।

उल्लेखनीय है कि इन फील्ड हॉस्पिटल से दोनों सी.ओ.बी. के आसपास निवास करने वाली आम जनता और बल के हिमवीर लाभान्वित होंगे l दोनों हॉस्पिटल में आकस्मिकता में काम आने वाली जरूरत की सभी दवाइयां और अनुभवी डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे, ताकि समय आने पर सही से उपचार किया जा सके l छत्तीसगढ़ के दूरगामी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ये अपनी तरह के अलग हॉस्पिटल हैं l
इस मौके पर संजीव रैना, ए.डी.जी., महेंद्र प्रताप सिंह, सेनानी,  अमित भाटी, सेनानी, अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, आसपास गाँवों के गणमान्य लोग, महिलाएं, बच्चे एवं जवान उपस्थित रहे l

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!