सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार कोंडागांव एसडीएम के नेतृत्व में जिले भर के सभी विभागों ने शहर के “होटल इनविटेशन” में मारा छापा इस छापे मार करवाई में जिला प्रशासन के बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारियों का दल पहली बार जिले में एक साथ एक ही जगह मारा छापा तो वही जिले के “होटल इनविटेशन” में छापेमारी कार्रवाई में राजस्व विभाग, फूड विभाग, नगरपालिका, विद्युत विभाग, आबकारी विभाग, सिटी कोतवाली पुलिस, दमकल विभाग एवम अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीयो की उपस्थिति में यह छापा मार करवाई की गई ।