RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव में केमिकल सोसायटी का गठन किया गया

सत्यानंद यादव

कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव में शनिवार को रसायनशास्त्र विभाग के अंतर्गत “केमिकल सोसायटी” का गठन किया गया।
रसायन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अलका शुक्ला, सहायक प्राध्यापक तथा केमिकल सोसायटी के संरक्षक नसीर अहमद तथा आतिथि व्याख्याता नीता नेताम की उपस्थिति में अध्यक्ष के रूप में एमएससी रसायन तृतीय सेमेस्टर से उत्तम साहू, उपाध्यक्ष चंचला हालदार, सचिव एमएससी प्रथम सेमेस्टर से तरुण सेठिया, सहसचिव श्वेता सिंह तथा कोषाध्यक्ष नोहर सिंह को नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर डॉ. अलका शुक्ला ने बताया कि केमिकल सोसायटी के द्वारा, विज्ञान खासकर रसायनशास्त्र की दैनिक जीवन में उपयोगिता को केंद्र में रखकर सालभर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है जिसमें ओज़ोन दिवस, राष्ट्रीय विज्ञान दिवस, हर शनिवार को एमएससी रसायनशास्त्र विभाग के छात्रों द्वारा विभिन्न विषयों पर पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन द्वारा व्याख्यान, हाई स्कूल और हायर सेकंडरी स्कूलों के छात्रों को रसायन के प्रायोगिक पक्षों का व्यवहारिक जानकारी देना, इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
नसीर अहमद ने केमिकल सोसायटी द्वारा इस सत्र में होने वाली गतिविधियों, जिसमें विभिन्न दिवसों के आयोजन के अतिरिक्त जिला मृदा परीक्षण प्रयोगशाला, जिला जल परीक्षण प्रयोगशाला, तथा नगरनार स्टीलप्लांट भ्रमण तथा अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाकर सदस्यों से साझा कीं। कार्यक्रम का संचालन मानसी ठाकुर तथा आभार प्रदर्शन नीता नेताम ने किया ।
इस कार्यक्रम में केमिकल सोसायटी के अन्य सदस्यों के रूप में एमएससी प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्र छात्राएं मीखा, कीर्ति, अगोंतिन, नोहर, रामायण, गीतेश, नितेश, ईश्वर, नमिता, मनीता, शारदा, लता, कांति, अनुराधा, सावित्री, मेघा, त्रिलोचन, तरंग, भूपेंद्र, पिंटू, अभिषेक, अमीषा, चाहत, मोनिका, करीना, रवीना, राजेश्वरी, साक्षी, वंदना, रोशनी, लल्ली, प्रतिभा, गीता, अंजूपूर्व छात्र श्रेयश चाको, राजेश्वरी नाग, प्रयोगशाला तकनीशियन सी एल धनेलिया और परिचारक मनीष नेताम उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

बेंगलुरु की टेक कंपनियों को भाया छत्तीसगढ़, 3700 करोड़ से अधिक के हुए करार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बेंगलुरु में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट मीट में उद्योगपतियों और निवेशकों से किया संवाद

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!