RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

पुरानी रंजिश के चलते सास ओर देवर ने की बहू की हत्या,दोनों आरोपियों को 24 घण्टे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सत्यानंद यादव

कोंडागांव(विश्रामपुरी) बस्तर के माटी समाचार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि घटना दिनांक 03.09.2024 को रात्रि करीबन 09.00 बजे रात्रि को मृतिका सावित्री यादव उम्र 23 वर्ष निवासी ठेंगापारा सलना जो अपने घर में अकेली थी कि उसी समय अलग घर में रहने वाली मृतिका के देवर बलराम यादव एवं उसकी सास रूखमणी यादव आये और पुरानी बात जिसमें सावित्री के द्वारा आये दिन शराब पीकर घर के चावल को बेच कर शराब पीना किसी का सामान उठा कर ले जाना चोरी करना जैसे कई शिकायत गांव में थी उक्त संबंध में ग्राम स्तर पर बैठक हुआ था, जिसमें गांव वालों को मुआवजा राशि को ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा ही भरपाई किया जाता था, पीछले रक्षाबंधन की बात है, मृतिका सावित्री के द्वारा अपनी सास श्रीमति रूखमणी यादव को शराब के नशे में सिर में मारी थी, सिर में गहरा चोट लगा था, हमेशा शराब पीकर ससुराल पक्ष के लोगों को वाद विवाद भी करती थी, इसी रंजीश की बात को लेकर आरोपीगण बलराम यादव ने अपनी मॉ रूखमणी यादव के साथ मिलकर पहले हाथ से गला घोट कर मारने का प्रसास किया गया, मृतिका के मृत्यु नहीं होने की सम्भावना पर पुनः आरोपी बलराम के द्वारा बैल बांधने की रस्सी गेरवां से गला को घोट कर अपनी माँ के साथ मृत्यु करने के पश्चात घर अंदर से शव को उठा कर बाड़ी में करंजी झाड़ के पास ले जाकर फांसी का स्वरूप देने का प्रयास किये परंतु आरोपीगणों के द्वारा पेड़ काफी बड़ा होने एवं मृत शरीर का वजन अधिक होने से डर के अभाव में पुनः वापस घर अंदर परछी में लाकर चीत हालत में सुला दिये एवं घटना में प्रयुक्त किये गये रस्सी को छिपाने के उद्देश्य से घर के ऊपर छानी में फेकना बलराम के द्वारा बताया गया। दोनों आरोपियों को थाना विश्रामपुरी पुलिय के द्वारा 24 घण्टे अंदर ही हिरासत में लेकर गहन पुछताछ की गई जिसमें हत्या का जुर्म करना आरोपियो के द्वारा स्वीकार किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक भुनेश्वर नाग सउनि. उमेन्द ध्रुव प्रधान आरक्षक रामकृष्ण सोम, जयलाल नेताम, पुरन सिंह गावड़े, राजकुमार बंजारे आरक्षक लगनु मरकाम, रविकांत शाडिल्य, अमरसिंह शोरी, नीलमणी चेरकिया, बुधराम मण्डावी, जम्मू मरकाम, म.आर. जयापाण्डे, जयश्री यादव एवं समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!