RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

भारी बारिश में सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों के सुरक्षित ठिकानें गोगुण्डा-सिमेल कोर जोन में चलाया गया सफल संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान

राजू तोले

सुकमा बस्तर के माटी समाचार सुरक्षा बलों द्वारा नक्सलियों के मांद में घुसकर 30 किलो मीटर तक पैदल चलकर किया गया सफल अभियान।सुरक्षा बलों के द्वारा विशेष रूप से अपनाये जा रही जंगल वारफेयर टेक्टीस के कारण नक्सली अपने सुरक्षित माने जाने वाले कोर जोन में सुरक्षा बलों देखकर नक्सली छुपाकर रखे डम्प सामाग्री को छोड़कर भाग खड़े हुए। उपरोक्त कार्यवाही में जिला बल, डीआरजी, बस्तर फाईटर, 206 वाहिनी कोबरा एवं 74 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त कार्यवाही जिला सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में केरलापाल एरिया कमेटी के नक्सलियों के लगातार उपस्थिति की आ-सूचना पर दिनॉंक 06.09.2024 को डीआरजी, जिला बल, बस्तर फाईटर, 206 वाहिनी कोबरा एवं 74 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी नक्सलियों के कोर क्षेत्र ग्राम गारूम, कोत्तापल्ली, नागाराम, नेडूम, तोयापारा, सिमेल, गोगुण्डा, डोगिनपारा व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे कि अभियान के दौरान थे दिनांक 07.09.2024 को प्रातः 05ः00 बजे ग्राम गोगुण्डा-सिमेल के जंगल-पहाड़ी में सुरक्षा बलों की गतिविधियों को देखकर नक्सली जंगल व झाड़ी का आड़ लेकर भाग गए बाद घटना स्थल की संघन सर्चिंग करने पर नक्सलियों के ठिकाने में छुपाकर (डम्प) कर रखे बीजीएल लांचर, 12 बोर बंदूक, 315 बोर बंदूक, विस्फोटक व अन्य नक्सली सामाग्रियां बरामद किया गया। तद्पश्चात् सुरक्षा बलों की सभी गस्त पार्टी अभियान करते हुए सुरक्षित कैम्प वापस आयीं।नक्सलियों के डम्प से बरामद सामाग्रियों का विवरण
1 12 बोर बंदूक 01 नग
2 बीजीएल लांचर बंदूक 01नग
3 315 बोर सिंगल शाट बंदूक 02 नग
4 बीजीएल बम 08 नग
5 बीजीएल कॉट्रिज 08 नग
6 12 बोर बंदूक राउण्ड 06 नग
7 315 बोर बंदूक का राउण्ड 08 नग
8 कोर्डेक्स वायर (01-01 मीटर वाला) 08 नग
9 काले रंग का नक्सली जूता 01 जोड़ी
10 छोटा पोच 04 नग
11 बड़ा पोच 01 नग
12 पिट्ठू बैग 01 नग
13 पिट्टू झोला 01 नग
14 काले रंग का नक्सली वर्दी कपड़ा 1.5 मीटर

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!