राजु तोले
कोंटा बस्तर के माटी समाचार कोंटा स्टेट बैंक चौक में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हिंदू सेना गणेश उत्सव समिति ने कोंटा नगर में गणेश महाराज की 15फीट की मूर्ति स्थापित किया है,और समिति के सदस्य द्वारा 31किलो का मोतीचूर घी का लड्डू भी चढ़ाया गया है,और कोंटा नगर में सबसे बड़ी मूर्ति माना जा रहा है और कोंटा नगर के लोगो और आस-पास के गांव के लोगों का आकर्षण एवम चर्चा का विषय बना हुआ है!