RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

शीतला माता मंदिर मे मरार पटेल समाज की हुई बैठक सम्पन्न, महामहिम राष्ट्रपति क़े नाम सौंपा ज्ञापन

सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचा– मरार पटेल समाज की बैठक कोंडागांव शीतला माता मंदिर मे आयोजित हुई जहाँ पर जिले क़े प्रमुख सामाजिकजन शामिल हुए। बैठक मे विभिन्न सामाजिक विषयों पर चर्चा हुई चर्चा पश्चात महामहिम राष्ट्रपति महामहिम राज्यपाल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन क़े नाम ज्ञापन तहसीलदार कोंडागांव को सौंपा गया ज्ञापन मे राज्य महिला आयोग द्वारा सामाजिक प्रकरण मे सुनवाई से संबंधित बातें लिखी गयी है ज्ञापन मे कहा गया कि कोसरिया मरार पटेल समाज बस्तर मे आदि अनादी काल से निवासरत है और यहाँ की स्थानीय परम्परा स्थानीय गतिविधियों मे सभी जाती धर्म समुदाय क़े साथ अपनी अपनी व्यवस्था अनुसार सामाजिक दायित्यों का निर्वहन कर रहे हैँ चुंकि बस्तर की स्थिति परिस्थिति वातावरण से लेकर सभी प्रकार की व्यवस्था अन्य क्षेत्रों से भिन्न है ऐसी स्थिति क़े बिच छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती किरण मई नायक जी द्वारा सामाजिक बहिष्कार संबंधी शिकायत क़े आधार पर कोसरिया मरार पटेल समाज क़े लोगों क़े खिलाफ जबरन दबावपूर्ण कार्यवाही की जा रही है जो की अनैतिक है,मामले की जाँच मे किसी भी प्रकार क़े लिखित प्रमाण नहीं पाया गया है न ही किसी प्रकार का कोई साक्ष्य है फिर भी पेशी मे सुनवाई मे अनावेदकगण क़े रूप मे तीन पदाधिकारीयों को निशाना बनाकर लगातार 2 वर्षो से हिटलरशाही तरिके से धमकाया चमकाया जाता है हर पेशी मे मौजूद जनों क़े बीच मरार समाज क़े समाज प्रमुखों को जलील किया जाता है, 22 अगस्त को हुई पेशी मे भी दबाव बनाया गया जिसमे सामाजिक पदाधिकारीयों द्वारा सामाजिक व्यवस्था क़े बारे मे बताये जाने पर माननीय अध्यक्ष महोदया द्वारा जन सुनवाई की बात कही गयी जिसक़े चलते आज 09 सितंबर को सम्पूर्ण बस्तर संभाग मे निवासरत कोसरिया मरार पटेल समाज क़े सामाजिकगणों का इस जन सुनवाई मे 20 हजार से अधिक संख्या मे उपस्थित होना तय था परन्तु 08 सितंबर दोपहर 04 बजे विभागीय लोगों द्वारा फोन कॉल क़े माध्यम से जन सुनवाई स्थगित होने की बात कही गयी।ऐसी स्थिति मे मरार समाज की कई हजार भीड़ को आने से रोकते हुए केवल समाज प्रमुख ही उपस्थित हुए है।इस जन सुनवाई मे उपस्थिति देकर सामाजिक जन यह बताना चाहते थे की सामाजिक व्यवस्था जो पूर्व से बनी हुई है वह सही है यही यथावत रहे इसमें किसी प्रकार का कोई फेरबदल नहीं होना चाहिए व महिला आयोग अध्यक्ष या किसी भी संवैधानिक पद पर आसीन लोगों द्वारा सामाजिक पदाधिकारीयों क़े खिलाफ इस तरिके की दबावपूर्ण कार्यवाही क़े खिलाफ हैँ।मरार समाज एक शांति प्रिय समाज है हमारे समाज क़े लोग खेती किसानी से संबंध रखते हैँ कुछ लोगों की जबरन शिकायत पर माननीय किरणमई नायक जी द्वारा मरार समाज क़े लोगों को उकसाने और उग्र होने जैसा व्यवहार किया जा रहा है।बस्तर संभाग अनुसुचित जनजाति बाहुल्य क्षेत्र है, माननीय महिला आयोग अध्यक्ष श्रीमती किरणमई नायक द्वारा अगर हमारी सामाजिक व्यवस्था को ध्वस्त किया जाता है तो हमारे मरार समाज को अनुसूचित जनजाति आरक्षण का लाभ दिया जाये।मरार समाज क़े समाज प्रमुख सामाजिकजनों क़े खिलाफ भविष्य मे ऐसी कार्यवाही होने की स्थिति मे समाज व सामाजिक जन अपने मौलिक अधिकारों का प्रयोग कर शांतिपूर्ण तरिके से उग्र प्रदर्शन को बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित करते निवेदन किया की  सामाजिक व्यवस्था को यथावत रखते हुए महिला आयोग अध्यक्ष श्रीमती किरणमई नायक जी द्वारा की जा रही दबावपूर्ण कार्यवाही पर रोक लगाने संबंधी कार्यवाही करेंगे।बैठक एवं ज्ञापन सौंपने क़े दौरान जिलाध्यक्ष कोंडागांव मंगलराम कौशिक प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित पटेल प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ रितेश पटेल जिला उपाध्यक्ष मंशा पटेल हमीर कौशिक सवचंद कौशिक कन्हैया पटेल राजेंद्र कौशिक त्रीनाथ पटेल ब्रिजेश कौशिक जम्मूलाल कौशिक अनिल पटेल मानिलाल पटेल रयचंद पटेल हऱदयाल नेवरिया राम रतन पटेल कोसाराम पटेल डालचंद पटेल सुरेन्द्र पटेल नकुल पटेल चंद्रकांत पटेल हरीशचंद पटेल चिंता राम पटेल बिसवा पटेल सरस पटेल नरेन्द्र पटेल सहित समाजिकजन भारी संख्या मे मौजूद रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!