राजु तोले
सुकमा बस्तर के माटी समाचार 11 सितंबर 2024/संपूर्णता अभियान नीति आयोग के अंतर्गत कलेक्टर हरिस एस. के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन के मार्गदर्शन में जिले के ग्रामीण दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान के तहत कोंटा ब्लॉक के एर्राबोर, दरभागुड़ा सहित अन्य गांवों में बच्चों एवं महिलाओं का स्वास्थ्य जांच और टीकाकरण किया गया है। साथ ही में आंगनवाड़ी केंद्र में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। संपूर्णता अभियान के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। इस पहल में आंगनवाड़ी केंद्र में स्वास्थ्य सम्बंधी सतर्कता बरतने लिए जागरूकता लाए जाने ग्रामीण महिलाओं को बताया जा रहा है। साथ ही हर बच्चे को गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है।

संपूर्णता अभियान के तहत चलाया जा रहा स्वास्थ्य जांच एवं टीकाकरण कार्यक्रम
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram
Weather Forecast
पंचांग
Powered by Astro-Vision