राजु तोले
सुकमा बस्तर के माटी समाचार, 11 सितंबर 2024/ लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जगदलपुर में 8 से 11 सितंबर 2024 तक आयोजित 24 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 अन्तर्गत अण्डर-19 कराटे प्रतियोगिता में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल पावारास सुकमा के कक्षा 10 वीं के छात्र निकित श्री राम पिता सूर्य प्रकाश राव ने गोल्ड मेडल जीत कर शाला व सुकमा जिले का नाम रौशन किया है। अपने खेल विधा के प्रति समर्पित निकित श्री राम आगामी राष्ट्रीय स्तर कराटे प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे।
सेजेस पावारास में कार्यरत अंग्रेजी के व्याख्याता मुख्तार कुरैशी ने निकित को कराटे में प्रशिक्षित किया है। यह उनकी मेहनत का परिणाम है। शाला की प्राचार्य एवं समस्त शालेय परिवार ने इस सफलता के लिए निकित एवं कोच कुरैशी को बधाई और शुभकामनाएं दी है। साथ ही जिले के सभी अधिकारियों तथा खेल प्रेमियों के द्वारा निकित श्रीराम को बधाई देते हुए राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराने की शुभकामनाएं दी है।
निकित श्री राम ने राज्य स्तरीय शालेय कराटे स्पर्धा में जीता गोल्ड मेडल
अपने स्कूल और सुकमा जिले का बढ़ाया मान
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram