RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

गुंडाराज व मकान निर्माण सामग्रियों के रेट मे बढ़ोतरी को लेकर भड़की कांग्रेस,आम जनता के जेब पर डाका डाल रही भाजपा. झुमुकलाल दिवान 

सत्यानंद यादव

कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार – छत्तीसगढ़ प्रदेश मे सीमेंट क़े दाम मे हुई बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस पार्टी आक्रोशित हुई है,छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी क़े निर्देश पर कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर भाजपा को लुटेरी बताया कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश मे आने क़े बाद आमजनता की जेब मे डाका डाल रही है भाजपा की सरकार प्रदेश की भोली भाली जनता को लूट रही है सीमेंट क़े दाम सहित सभी मकान निर्माण सामग्रीयों क़े दाम मे वृद्धि हुई है, रेत माफियाओ का गुंडाराज चल रहा है जुआ सट्टा खुलेआम चल रहा है और सरकार आँख मुंद देख रही है जिसक़े विरोध मे कांग्रेस पार्टी आमजनता क़े साथ उनके हक अधिकार की लड़ाई लड़ रही है और आगे भी लड़ेगी जनता क़े साथ सदैव ख़डी रहेगी।भाजपा सरकार को जनता को लूटने की खुली छूट है विष्णुभोग क़े लिए वसुला जा रहा प्रतिबोरी सीमेंट 50 रुपए अतिरिक्त लिया जा रहा है 260 रुपए प्रतिबोरी को बढ़ाकर 310 रुपए किया गया है यह भाजपा की कमीशनखोरी को दर्शाता है। सीमेंट उत्पादन क़े लिए तमाम कच्चा माल हमारे प्रदेश की है और हमें ही सीमेंट महगें दामों मे खरीदना पड़ रहा है यह विष्णु का कुशासन है आपको बता दें छत्तीसगढ़ प्रदेश सीमेंट का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है यहां हर माह 30 लाख टन से अधिक सीमेंट का उत्पादन होता है पहले केंद्र की मोदी सरकार 28 प्रतिशत का भारी भरकम जीएसटी लगाया और अब साय सरकार के सरंक्षण में कीमतों में अचानक बढ़ोत्तरी जनता के साथ अन्याय है। हर सर पर छत का वादा करके सरकार में आयी भारतीय जनता पार्टी के शासन में भवन निर्माण की सामग्रीयों में लगातार बेतहाशा वृद्धि हो रही है। रेत के दाम पिछले 9 महीने में चार गुना बढ़ गए, स्टील की कीमते दुगना हो गई है और अब सीमेंट के दाम में 50 रूपए प्रति बारी की वृद्धि से गरीबों और मध्यमवर्गीय परिवारों के अपने घर के सपनों पर करनी चोट है। पीएम आवास योजना पर भी विपरीत असर पड़ेगा। देश और प्रदेश के विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर, निर्माण में सीमेंट एक अहम घटक है, सीमेंट के दाम में वृद्धि से न केवल निजी बल्कि सरकारी प्रोजेक्ट में भी निर्माण लागत बढ़ जाएगी, पुल पुलिया, बांध, सीसी रोड, भवन निर्माण कार्य प्रभावित होंगे, रियल एस्टेट सेक्टर में भी नकारात्मक प्रभाव निश्चित है। रोजगार पैदा करने में कृषि के बाद रियलस्टेट दूसरा सबसे बड़ा सेक्टर है. सीमेंट की कीमत में अचानक वृद्धि से रियल एस्टेट व्यवसाय की कमर टूट जाएगी, लाखों की संख्या में लोग बेरोजगार हो जायेंगे। पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार के समय सीमेंट, स्टील, रेत के दाम नियंत्रित थे, अब भाजपा सरकार के अनुचित सरंक्षण में सीमेंट कंपनियां निरंकुश हो चुकी है, जनता को लुटने का कोई अवसर डबल इंजिन की सरकार नहीं छोड़ रही है। क्रूड ऑयल इंटरनेशनल मार्केट में आज 2014 की तुलना में लगभग आधा है, फिर भी डीजल और पेट्रोल के दाम दुगुना वसूला जा रहा है, भूखंडों के रजिस्ट्री में 30 प्रतिशत की छूट प्रदेश की भाजपा सरकार ने खत्म कर दिया है. बिजली का बिल दुगुना आने लगा है और अब सीमेंट की कीमते बढ़ाकर चारों तरफ से महंगाई की मार जनता पर पड़ रही है। कांग्रेस पार्टी यह मांग करती है कि सीमेंट पर 50 रूपए प्रति बोरी की भारी भरकम मूल्य वृद्धि वापस ले. और सीमेंट को आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कमोडिटी की तय सूची में शामिल करें कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार की ऐसी जनविरोधी नीतियों का विरोध करती है नवाखानी तिहार क़े बाद इसी मुद्दे को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया जायेगा।प्रेस वार्ता क़े दौरान जिला कांग्रेस कमेटी क़े अध्यक्ष झूमूकलाल दीवान, कोंडागांव जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मतलाम जिला कांग्रेस महामंत्री रितेश पटेल मौजूद रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!