राजू तोले
सुकमा बस्तर के माटी समाचार, 13 सितम्बर 2024/ जिले में संपूर्णता अभियान के तहत स्कूलों में स्वच्छता पखवाड़ा, पोषण सप्ताह, नशामुक्ति गतिविधियों के तहत शुक्रवार को आकांक्षी विकासखंड कोंटा स्थित पी एम श्री स्वामी आत्मानंद विद्यालय कोंटा में माध्यमिक स्तर (अंग्रेजी माध्यम) एवं उच्चतर माध्यमिक (हिंदी माध्यम) के विद्यार्थियों के द्वारा व्यंजन प्रतियोगिता एवम् खेल में सुपोषण ज्ञान प्राप्त करने संबंधी गतिविधि के तहत कलेक्टर हरिस एस के निर्देशन एवम् जिला शिक्षा अधिकारी जीआर मंडावी के मार्गदर्शन में पौष्टिक सलाद डेकोरेशन व अंकुरित सलाद् रंगोली, चित्र, नारे स्लोगन का प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर एस डी एम शदाब खान,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोंटा नारद मांझी, प्राचार्य बी एल औरसा,प्रधान टी श्रीनिवास राव,संकुल समन्वयक मल्लेश,एवं संस्था के शिक्षक उपस्तिथ थे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी नारद मांझी ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहन हेतु आकर्षक उपहार भी दिया।