RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

वायरल ऑडियो के बाद मण्डल संयोजक निलंबित. अधीक्षिका से 2 दिन में माँगा गया जवाब.कैलाश ने कहा – मंडल संयोजक पद पाने तरह तरह के अपना रहे हथकंडे



घनश्याम यादव
बीजापुर बस्तर के माटी समाचार लेनदेन की ऑडियो वायरल होने के तीसरे दिन बीजापुर कलेक्टर ने मण्डल संयोजक को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया। साथ ही प्रभारी अधीक्षिका लक्ष्मी पदम को 2 दिनों में जवाब देने तथा लेन देन से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने का आदेश जारी किया है। वायरल ऑडियो में अधिकारी और अधीक्षिका के बीच कमीशन के पैसों के लेनदेन की बातचीत सार्वजनिक होने के बाद सरकार को विपक्षी दलों द्वारा आडियो को लेकर प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया जा रहा था जिसे लेकर कलेक्टर ने प्रशासन और सरकार की छवि धूमिल होता देख  बड़ी कार्रवाई करते मंडल संयोजक को निलंबित कर दिया। आपको बता दें कि इसके पहले भी उसूर मण्डल संयोजक को भी फोन पे पर रिश्वत लेने की स्क्रीन शार्ट वायरल होने के बाद जिला पंचायत सीईओ द्वारा कार्यवाही के बाद ये दूसरा मामला था जो बड़े पैमाने पर बीजापुर की सोशल मीडिया में उठा था।
बीजापुर मण्डल संयोजक कैलाश रामटेके ने मोबाइल से दिये अपने बयान में वायरल और आरोपों को ख़ारिज कर दिया और कहा कि ऐसी कोई चर्चा मेरी किसी से नहीं हुई है। मेरी आवाज में ऑडियो रिकॉर्डिंग करना और वायरल करना दर्शाता है कि मेरे ख़िलाफ़ बड़ा षड्यंत्र जानबूझकर रचा गया है। एक बड़ा तबका मुझे मेरे पद से हटाने के लिए काफी समय से लगा हुआ है ताकि किसी और को मंडल संयोजक पद पर पदस्थ किया जा सके।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

विधायक विक्रम मंडावी बथुकम्मा स्थालों में पहुँचकर बथुक्कम्मा का लिया आशीर्वाद


क्षेत्र की सुख समृद्धि और ख़ुशहाली की कामना कर क्षेत्र वासियों को बथुक्कम्मा त्यौहार की दी बधाई और शुभकामनाएँ

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!