सदानंद बैरोजी
बीजापुर बस्तर के माटी समाचार
कार्यालय कलेक्टर शिक्षा जिला बीजापुर छत्तीसगढ़ के आदेश क्रमांक 3393 जिला शिक्षा अधिकारी स्थापना शाखा 2024 बीजापुर दिनांक 15 मार्च 2024 को प्रशासनिक दृष्टिकोण से निम्नलिखित अधीक्षक, सहायक शिक्षक, शिक्षक, प्रधान पाठक, प्राथमिक शाला प्रधान पाठक, माध्यमिक शाला व्याख्याता का उल्लेखित स्थान हेतु स्थानांतरण किया गया एवं नवीन पदस्थापना हेतु 11 शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया है ऐसा आदेश जारी कर कहा कि यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा जिसमें कलेक्टर द्वारा दिए गए आदेश में दुर्गेश तोगर जिसका मूल पद प्रधान अध्यापक प्राथमिक शाला को जिसमें वर्तमान संस्था का नाम बालक आश्रम मुकावेली विकासखंड भैरमगढ़ का नवीन पद स्थापना प्राथमिक शाला एड़ापल्ली विकासखंड भोपालपटनम में हुआ था ऐसे ही संतोष कंडिक व्याख्याता जिसे वर्तमान पद स्थापना अधीक्षक प्री मैट्रिक वाला छात्रावास फतेहगढ़ विकासखंड भैरमगढ़ जिसका नवीन पद स्थापना हाई स्कूल रूद्रारम विकासखंड भोपालपटनम में किया गया था और देवेंद्र शाह प्रधान अध्यापक प्राथमिक शाला जिनका वर्तमान पदस्थ संस्था का नाम है अधीक्षक बालक आश्रम दिल्ली विकासखंड भैरमगढ़ जिन्हें नवीन पद स्थापना के रूप में प्राथमिक शाला पीलू विकासखंड भोपालपटनम में किया गया भूपेंद्र मिश्रा प्रधान अध्यापक प्राथमिक शाला वर्तमान सदस्य संस्था का नाम अधीक्षक बालक आश्रम गुदमा विकासखंड धरमगढ़ जिनका नवीन पद स्थापना प्राथमिक शाला सभी मार्क विकासखंड भोपालपटनम में किया गया ऐसे ही श्रीमती कमला तारु प्रधान अध्यापक प्राथमिक शाला अधीक्षिका कन्या आश्रम वेदर विकासखंड भैरमगढ़ में उनकी वर्तमान सदस्य संस्था था और नवीन पदस्थापना के रूप में प्राथमिक शाला कुंडा पर विकासखंड भोपालपटनम में किया गया श्रीमती सरस्वती पूनम प्रधान अध्यापक प्राथमिक शाला वर्तमान सदस्य संस्था का नाम अधीक्षिका कन्या आश्रम भट्टी गुड़ा विकासखंड उसूर का नवीन पद स्थापना का संस्थान प्राथमिक शाला जादा मार्क विकासखंड भैरमगढ़ किया गया रमेश कर्म प्रधान अध्यापक प्राथमिक शाला वर्तमान संस्था का नाम अधीक्षक बालक आश्रम चिंता कुंता विकासखंड होसुर जिसका नवीन पद स्थापना प्राथमिक शाला उसका पटना विकासखंड भैरमगढ़ में किया गया अरविंदपुर का प्रधान अध्यापक प्राथमिक शाला अधीक्षक बालक आश्रम पोलमपल्ली विकासखंड उसुर उनकी वर्तमान पदस्थ संस्था का नाम है और नवीन पद स्थापना प्राथमिक शाला कि कल विकासखंड भैरमगढ़ में किया गया था ऐसे ही संजय पूनम प्राथमिक शाला प्रधानाध्यापक वर्तमान संस्था अधीक्षक बालक आश्रम चेरामांगी विकासखंड उसूर को नवीन पदस्थापना के रूप में प्राथमिक शाला गुफा विकासखंड धर्मगढ़ में किया गया ऐसे ही संजय चिंतुर शिक्षक एलबी अधीक्षक प्री मैट्रिक बालक छात्रावास भोपालपटनम विकासखंड भोपालपटनम को अंग्रेजी माध्यम स्कूल पिनकोंडा विकासखंड भैरमगढ़ में किया गया और लक्ष्मण जुर्री प्रधान अध्यापक प्राथमिक शाला अधीक्षक बालक आश्रम सातवा विकासखंड भैरमगढ़ को प्राथमिक शाला बड़े काकलेड़ विकासखंड भोपाल भोपालपटनम के नवीन पद स्थापना संस्था में किया गया और यह आदेश कलेक्टर के द्वारा जारी किया गया था जिस पर आज तक कोई अमल नहीं किया गया
11 शिक्षकों का स्थानांतरण आदेश के बाद भी यथावत हैं शिक्षक, शिक्षा विभाग और कलेक्टर की आदेश की अवहेलना, जिला प्रशासन को शिक्षकों का स्थानांतरण करने छूट रहा पसीना
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram