RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

जिले के नये कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने संभाला पदभार,अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर कार्याे के बारे में ली जानकारी

राजू तोले

सुकमा बस्तर के माटी समाचार, 17 सितंबर 2024/ जिले के नये कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने आज पदभार संभाल लिया है। उन्होंने जिला कार्यालय के कलेक्टर कक्ष में अपना पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया, उन्होंने अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया।
वह जिले में 10 वें कलेक्टर के रूप में नियुक्त हुए। इसके पूर्व वह बिलासपुर जिले में सहायक कलेक्टर, बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के बलौदाबाजार अनुविभाग के एसडीएम, बीजापुर जिले में बीजापुर अनुविभाग के एसडीएम, नारायणपुर जिला पंचायत सीईओ और दुर्ग जिले के भिलाई नगर निगम आयुक्त के रूप में दायित्व निर्वहन कर चुके हैं। ध्रुव 2018 बैच के आईएएस हैं। उनके पदभार ग्रहण करने के मौके पर अपर कलेक्टर गजेन्द्र ठाकुर, एपीओ बलवंत मार्काे, डीएमएम सत्यप्रकाश तिवारी, अधीक्षक रिंकू देवांगन, रीडर जितेन्द्र दीवान, स्टेनो सुरेश प्रभाकर, जनसम्पर्क जिला समन्वयक किशन कुमार उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान श्री ध्रुव ने कार्यालय में उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों से परिचय प्राप्त कर उनके कार्याे के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को जिला कार्यालय में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराने तथा निर्धारित समय अवधि में अपने कार्याे को बेहतर ढंग से संपादित करने के निर्देश भी दिए। संयुक्त जिला कार्यालय में स्थित जिला नाजिर कक्ष, कलेक्टर न्यायालय, नजूल कक्ष, एनआईसी कक्ष, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कक्ष एवं न्यायालय, राजस्व लेखा शाखा, नजारत कक्ष, आवक-जावक कक्ष आदि का निरीक्षण किया।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

बेंगलुरु की टेक कंपनियों को भाया छत्तीसगढ़, 3700 करोड़ से अधिक के हुए करार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बेंगलुरु में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट मीट में उद्योगपतियों और निवेशकों से किया संवाद

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!