सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार कवर्धा जिले मे पुलिस कस्टडी मे हुए प्रशांत साहू को पुलिस द्वारा मारे जाने क़े विरोध मे 21 सितंबर दिन शनिवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया गया है जिसक़े तहत कोंडागांव शहर भी कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी क़े द्वारा बंद कराया जायेगा कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रेस क़े माध्यम से सभी व्यापारी साथियों एवं आमजन से 21 सितंबर शनिवार क़े एक दिवसीय बंद को सफल बनाने सहयोग करने अपील किया है।
कवर्धा कांड को लेकर 21 सितंबर शनिवार को कोंडागांव शहर बंद कराएगी कांग्रेस,व्यापारियों एवं आमजन से बंद को सहयोग करने करी अपील
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram