राजू तोले
सुकमा बस्तर के माटी समाचार, 25 सितंबर 2024/ जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन आज छिंदगढ़ विकासखण्ड अन्तर्गत के पुसपाल में आयोजित किया गया है। शिविर में पुसपाल सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से उपस्थित ग्रामीणों के बीच जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान जनप्रतिनिधियो ने ग्रामीणों से अपील की कि वे शासन की योजनाओं का लाभ उठाएं। शिविर में आवेदन मांग तथा शिकायत संबंधी आवेदन पर परीक्षण कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
शिविर में उपस्थित क्षेत्र की जनप्रतिनिधि में कहा कि यहां ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए शिविर आयोजित किया गया है। ग्रामीण इस शिविर का लाभ जरूर उठाएं। यहां शासन की योजनाओं की जानकारी मिलने के साथ ही अपनी समस्याओं का निराकरण भी संबंधित अधिकारी के माध्यम से करा सकते हैं। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित विभागीय आधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।