राजू तोले
सुकमा बस्तर के माटी समाचार, 25 सितंबर 2024/ कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने शुक्रवार को केरलापाल स्थित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केरलापल और विकासखण्ड कोंटा अंतर्गत पीएमश्री आवासीय विद्यालय कन्या पोटाकेबिन पेदाकुरती और शासकीय प्राथमिक शाला मुरलीगुड़ा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया। शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ध्रुव ने स्कूल में साइकिल वितरण, शिक्षा हेतु उपयोग स्मार्ट टीवी का जायजा लिया। उन्होंने छात्र-छात्राओं के देश दुनिया की जानकारी हेतु नियमित रूप से समाचार पत्र उपल्ब्ध कराने कहा। उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति की जानकारी ली और लैब कक्ष का निरीक्षण कर नियमित रूप से उपयोग के निर्देश दिए। कलेक्टर ध्रुव ने पिछले वर्ष की परीक्षा परिणाम की भी जानकारी ली ।
इसके पश्चात् स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया पीएचसी में कलेक्टर ने ओपीडी और आईपीडी सेवाओं की समीक्षा की। उन्होंने एएनएम की उपस्थिति और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। लेबर रूम का भी निरीक्षण किया और स्वास्थ केंद्रो में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने मरीजों से रूबरू होकर कुशलक्षेम जाना। इसके साथ ही स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देशित किए। इस निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने क्षेत्र के विकास और सेवाओं की गुणवत्ता पर लगातार निगरानी बनाए रखने पर जोर देने को कहा।
कलेक्टर बच्चों से हुए रूबरू-
पीएमश्री कन्या आवासीय पोटाकेबिन पेदाकुरती में छात्राओं से मुलाकात कर उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं की जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर ने छात्राओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। आवासीय पोटाकेबिन में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर सुविधा के लिए बच्चों की स्वास्थ की जांच कराने को कहा। साथ ही एसडीएम, तहसीलदार सहित मैदानी अधिकारियों के दूरभाष नंबर सूचना पटल पर प्रदर्शित करने के निर्देश दिए, ताकि छात्राओं को किसी आपात स्थिति में आसानी से संपर्क किया जा सके। कलेक्टर ने पोटाकेबिन में लाईट और पानी की उचित व्यवस्था की समीक्षा की और किचन गार्डन के बेहतर प्रबंधन पर जोर दिया। उन्होंने मेनू में सुधार कर बच्चों को पोषक भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए, ताकि छात्राओं का संपूर्ण विकास सुनिश्चित हो सके।
शासकीय विद्यालयों में बेहतर व्यवस्था की सराहना, बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा पर दिए विशेष निर्देश
शासकीय प्राथमिक शाला मुरलीगुड़ा और बालक आवासीय विद्यालय पोटाकेबीन कोंटा का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालयों की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पोटाकेबीन कोंटा में शयन कक्ष और लायब्रेरी का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावास की साफ-सफाई और सुविधाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए विद्यालय प्रबंधन की सराहना की। बच्चों को बेहतर वातावरण प्रदान करने की दिशा में और सुधार के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि वे बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाएं और सुनिश्चित करें कि उन्हें सभी आवश्यक सुविधाएं मिलती रहें।
शासकीय प्राथमिक शाला मुरलीगुड़ा में शिक्षा की गुणवत्ता और बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा देते हेतु कक्ष में बच्चों को बेहतर वातावरण प्रदान करने की दिशा में की गई पेंटिंग को देखते हुए कलेक्टर ने शिक्षक सदाकत अली की प्रयासों की तारीफ की।
इस दौरान एडीशनल एसपी आकाश राव, एसडीएम सबाब खान, डीएसपी सुमीत गुप्ता, टीआई मोहन निषाद, शिक्षकगण , अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।