बीजापुर बस्तर के माटी समाचार
दिनांक 16/10/2024 को एकलव्य आवासीय विद्यालय भैरमगढ़ एवं हायर सेकण्डरी स्कूल मद्देढ़ में सायबर क्राईम जन-जागरूकता अभियान कार्यक्रम का किया गया आयोजन।
थाना प्रभारी भैरमगढ़ एवं मद्देड़ द्वारा स्कूली छात्र/छात्राओं एवं शिक्षकों को संदिग्ध कॉल, लिंक एवं अंजान व्हाट्सअप ग्रुप एवं सायबर फ्राड से दूर रहने के सबंध में समझाईश दी गई ।
फर्जी बैंक कॉल, केवाईसी अपडेट करने का झांसा, लॉटरी या पुरूस्कार का लालच देकर धोखाधड़ी करने वालों से बचने एवं पासवर्ड सुरक्षा और व्यक्तिगत जानकारी को अंजान लोगो से साझा न करने के सबंध में बताया गया ।
किसी भी प्रकार से ऑन लाईन ठगी का शिकार होने पर तत्काल 24 घंटे के भीतर हेल्प लाईन नम्बर 1930 अथवा सायबर क्राईम हेल्प लाईन ईमेल cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करने के लिये जागरूक किया गया।
संपूर्ण छत्तीसगढ़ में दिनांक 05/10/2024 से 19/10/2024 सायबर जन जागरूकता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में जिला बीजापुर में चलाये जा रहे सायबर जागरूकता अभियान के तहत् थाना मद्देड़ से निरीक्षक रविशंकर साहू एवं हमराह स्टाफ के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मद्देड़ एवं थाना प्रभारी भैरमगढ़ निरीक्षक एकेश्वर नाग के साथ थाना स्टाफ द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भैरमगढ़ में छात्र-छात्राओ एवं शिक्षकगण को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया ।
साइबर धोखाधड़ी के विभिन्न तरीकों को सरल भाषा में समझाया और बताया गया कि कैसे अनजान कॉल्स पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे ओटीपी या बैंकिंग विवरण साझा करने से बचना चाहिए। ऑनलाइन खरीदारी करते समय सावधानी बरतने की भी सलाह दी गई। फ्रॉड होने पर तत्काल सायबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 एवं ईमेल cybercrime.gov.in में शिकायत दर्ज करने बताया गया।
उक्त कार्यक्रम के दौरान सभी छात्र छात्राएं ने साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने और दूसरों को भी जागरूक करने का संकल्प लिया ताकि समाज के हर व्यक्ति तक साइबर सुरक्षा का संदेश पहुंच सके।