RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

आश्रम अधीक्षिका के अनुमति के बिना आश्रम से नाबालिग छात्राओं को घर ले जाकर करवा रहे मजदूरी, ग्रामीणों ने लगाए आरोप

घनश्याम यादव

बीजापुर बस्तर के माटी समाचार जिले के भैरमगढ़ विकासखंड के दारापाल में संचालित बालिका आवासीय विद्यालय जो प्राथमिक स्तर का है जहां माध्यमिक स्तर के छात्राओं को भी आश्रम में पढ़ाई हेतु आवासीय सुविधा दी गई है वहीं जिन शिक्षकों द्वारा दारापाल स्कूल में छात्र छात्राओं को शिक्षा प्रदान करते हैं उसी बालिका आश्रम की नाबालिग छात्राओं को दारापाल से भैरमगढ़ ले जाया गया जहां उन छात्राओं से मजदूरी कराई गई है जब इस संबंध में ग्रामीणों को पता चला तो उन्होंने इसकी पंचायत में बुलाकर शिकायत करने की बात कही गई।जब पत्रकारों को इस संबंध में जानकारी मिली तो सरपंच दारापाल इतवारी तेलम से जानकारी ली गई सरपंच ने बताया कि कपिल देव सोरी नामक शिक्षक द्वारा माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत और आश्रम में रहकर पढ़ाई करने वाली नाबालिग छात्राओं को भैरमगढ़ ले जाया गया है और क्या काम करवाया गया इसकी जानकारी नहीं है गांव में एक बैठक आयोजित कर शिक्षक कपिल सोरी से पूछताछ कर मामला उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।अब सवाल यह उठता है कि एक शिक्षक द्वारा नाबालिग छात्राओं को भैरमगढ़ अपने निवास पर अधिक्षिका की बिना अनुमति के लेकर गया और दूसरे दिन पहुंचा दिया गया। क्षेत्र में आदिवासी छात्रावास और आश्रमों में सरकार बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराकर बेहतर शिक्षा प्रदान करने की कोशिश की जा रही है लेकिन शिक्षकों द्वारा सरकार की मंशा पर पानी फेरते हुए नाबालिग छात्राओं से मजदूरी करवा रहे हैं।इस संबंध में संकुल समन्वयक नरेंद्र वट्टी से फोन पर संपर्क कर जानकारी में बताया कि कपिल सोरी के घर में सामान दूसरे कमरे में शिफ्ट करने के लिए छात्राओं को ले जाया गया था। इस संबंध में शिक्षक कपिल सोरी के मोबाइल नंबर 7987458618 पर फोन कर जानकारी में बताया कि छात्राओं को भैरमगढ़ अपने निवास पर अधिक्षिका को बिना बताए ले गया था जिसे स्वीकार कर रहा हूं लेकिन मैं ग़लत काम नहीं करवाया।

जब अधिक्षिका से बिना अनुमति नाबालिग छात्राओं को मजदूरी कराने के
संबंध में मंडल संयोजक शिव समरथ को भी अवगत कराया गया उन्होंने बताया कि इस मामले में वे स्वयं दारापाल जाकर जांच करेंगे उसके पश्चात गलत पाया गया तो उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा ताकि कार्यवाही की जा सके
छात्राओं को भैरमगढ़ ले जा कर काम करवाने के मामले में खंड शिक्षा अधिकारी भैरमगढ़ अथर्व शर्मा से फोन पर संपर्क कर अवगत कराया गया तो उन्होंने शिक्षकों की कृत्य को अनुचित ठहराते हुए कार्यवाही की बात कही है
अब देखना यह है कि लगातार ख़बरों में छात्र छात्राओं के साथ होने वाली घटनाओं का खबरों में देखा और पढ़ा जा रहा है बावजूद अधिकारी ऐसे शिक्षकों पर क्या कार्रवाई करते हैं आने वाला समय ही बताएगा
आपको बता दें कि आज 16 अक्टूबर 2024 को जगदलपुर के लामड़ागुड़ा कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से छात्रा की लापता होने की खबरें भी व्हाट्स एप ग्रुप में वायरल हो रही है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!