RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

अनंतपुर के विद्यालय में चल रहे पालक शिक्षक बैठक में महिलाओं की सुरक्षा, यातायात नियमों का पालन, सायबर क्राइम के रोकथाम व नशा मुक्ति,अभिव्यक्ति एप की दी जानकारी

सत्यानंद यादव

कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार थाना अनंतपुर पुलिस द्वारा दिनांक 19.10.2024 शनिवार को जागरूकता अभियान चलाया गया।पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक कौशलेंद्र देव पटेल के मार्गदर्शन एवं रूपेश कुमार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी अखिलेश कुमार धीवर द्वारा ग्राम अनंतपुर में शासकीय कन्या उच्च. माध्यमिक विद्यालय अनंतपुर में आयोजित पालक शिक्षक मेगा बैठक पर अलग अलग गांव से आए ग्रामीणों को नशा मुक्ति के तहत शराब या नशा करने से हानि,यातायात संबंधी जानकारी,अभिव्यक्ति ऐप की जानकारी दी गई। जिले में घटित हो रही सड़क दुर्घटनाओं का हवाला देते हुए ,यातायात नियमों का पालन करने तथा मौत के कारणों में हेलमेट व सौटबेल्ट सहित अन्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। थाना प्रभारी अखिलेश धीवर ने बताया कि मोबाइल में किसी अनजान व्यक्ति का फोन नही उठाना, किसी अनजान को नंबर न देना, ऑनलाइन गेम नहीं खेलना, घर से स्कूल आने में किसी प्रकार का कोई दिक्कत हो तो थाना में सूचना देना और वर्तमान में होने वाले सायबर अपराध के बारे में और सायबर अपराध होने पर 1930 में काल कर जानकारी देने बारीकी से जानकारी दिया गया। अभिव्यक्ति एप…कैसे उपयोग करे, सोशल मीडिया के सही उपयोग…फेसबुक,इंस्टाग्राम, वॉट्सएप एवम अन्य एप्लीकेशन के सेफ्टी फिचर्स…और बच्चो के कैरियर गाईडेंस की जानकारी और पैरारीगल वालंटियर सुप्रिया द्वारा विधि से संबंधित जानकारी दिया गया। इस दरमियान ग्राम करंडी गागड़ा,अनंतपुर ,घोड़सोड़ा ,गुमड़ी, शिवनी ,अंगाकोना और आस पास के पालक गण ,स्कूल के प्राचार्य दिलीप कुमार कोमरे शिक्षक हृदय प्रयाग ,मीराचरण धुर्वे ,रीता कावडे ,नीतू ठाकुर ,लक्ष्मी मांडवी, सुशील शर्मा सुचित्रा मंडावी ,बिंदु ठाकुर, वेद राम साहू ,निरंजन पोयम ,विमल, संतोष यादव, पियूष त्रिपाठी और स्कूल के अन्य शिक्षक गण,विक्रम मंडावी किसान संघ अध्यक्ष,सनत यादव मंडल महामंत्री, पुरन सिंह मानिकपुरी अध्यक्ष शाला विकास समिति देवा और थाना के प्रधान आर.रघुनाथ कश्यप,आरक्षक चेतन ,पैरालीगल वालंटियर सुप्रिया शील उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

कोंडागांव कनेरा रोड स्थित आडिटोरियम में सायबर जागरूकता पखवाड़ा कार्यक्रम का समापन,जिले के कलेक्टर, Sp समेत, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं जिले के समस्त पुलिस स्टाफ द्वारा लोगों को किया गया जागरूक

कोंडागांव कनेरा रोड स्थित आडिटोरियम में सायबर जागरूकता पखवाड़ा कार्यक्रम का समापन,जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं जिले के समस्त पुलिस स्टाफ द्वारा लोगों को किया गया जागरूक

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!